Monday, April 6, 2020

इस चुनौतीपूर्ण समय में पुलिस व जनता के सहयोग के लिये आगे आ रहे है समाजजन · लॉक-डाउन ड्यूटी के दौरान अनवरत् रूप से खड़े रहकर ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा हेतु प्रदाय की गयी 400 कुर्सियाॅं


·       

इन्दौर दिनांक 06 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते जो संकटपूर्ण स्थिति निर्मित हुई है उससे निपटने के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जिसमें इन्दौर पुलिस द्वारा कडी चुनौतियों का सामना करतें हुए रूप से अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस चुनौतीपूर्ण एवं महत्वपूर्ण ड्यूटी को अनवरत् रूप से लगातार कई-कई घंटो तक मार्गो पर खड़ा रहकर, उक्त लाॅक डाउन के प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करवाया जा रहा है।
                           पुलिस की इस कठिन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए, अपनी संवेदनशीलता एवं समाज के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए, पुलिस खड़े-खड़े ड्यूटी करते हुए थके न व उसे थोड़ा आराम भी मिल जाये इसी उद्देश्य से धोलागिरी इण्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड ने 200 कुर्सियां तथा इंदौर टी मर्चेन्ट्स एसोशियेशन के श्री राजीव नयन घुवालेवाला द्वारा इन्दौर पुलिस को 200 कुर्सियां प्रदाय की गयी है।
               
इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ ही कई समाजजन भी जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। इंदौर पुलिस इस प्रकार सराहनीय सहयोग/सेवा देने वाले सभी समाजजन का हार्दिक स्वागत करती है।

                वर्तमान समय में ऐसी स्वयंसेवी संस्थाएं या व्यक्ति जो इसी प्रकार से इंदौर पुलिस/ पुलिस की सहयोगी संस्थाओं नगर सुरक्षा समिति, प्रायवेट सेक्युरिटी गार्ड व वलिएटर्स की किसी भी प्रकार की मदद करना चाहते हैं तो वें अति पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी से फोन नं.- 7049108476 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment