Wednesday, March 20, 2019

यातायात पुलिस द्वारा की गई आज दिनांक को की गई कार्यवाही




इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- यातायात पुलिस व्दारा श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर के निर्देशानुसार,श्री अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व/पश्चिम इन्दौर व्दारा अभियान चलाया जाकर निम्नानुसार कार्यवाही की गई-
·         घ्घ्ऐसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जो दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नही पहने, तीन सवारी बैठाकर चलते पाये गये एवं चार पहिया वाहन चलाते समयसीट बेल्ट का उपयोग नही करते एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पायेगये, उनके विरूद्व रीगल चौराहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 114 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट विभिन्न धाराओं मे ं चालानी कार्यवाही की गई यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उपरोक्त अभियान के साथ ही चुनाव आदर्श आचरण संहिता के नियमानुसार दिनांक 11.03.2019 से लगातार विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वाहन पर अवैध हूटर/प्रेशर हार्न, वाहन में अनाधिकृत नम्बर प्लेट लगाना, सर्च लाईट, शराब पीकर वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन नही करने वाले अन्य वाहन चालकों पर भी पुलिस व्दारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग
कार्यवाही की गयी जिसमें -
·         दिनांक 11.03.2019 से दिनांक 19.03.2019 तक कुल चालान -8464
·         निलंबन के लिए भेजे गये वाहन चालकों के लायसेन्स -1310
·         निलंबन किये गये लायसेन्स की संखया -210
·         अवैघ रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाये जाने पर कार्यवाही -86
·         राब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही -203
·         संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही -1132
·         नम्बर प्लेट गलत तरीके से लगाने पर कार्यवाही-2018
·         दो पहिया वाहन चालक व्दारा हेलमेट नही पहनने पर- -2805
·         घ्घ्यातायात पुलिस व्दारा आरएलव्हीडी सिस्टम से की गई कार्यवाही कुल ई नोटिस -3729

इन्दौर पुलिस इन्दौर ,व्दारा जनहित मे जारी

No comments:

Post a Comment