Wednesday, March 20, 2019

आपराधिक गतिविधियां संचालित करने वाले कुखयात बदमाश जुबेर, रज्जाक, जितेंद्र व सलमान पर चंदन नगर पुलिस द्वारा की गई जिला बदर की कार्यवाही।



इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में कानुन व्यवस्था बनाये रखनें हेतु एवं थाना क्षेत्र के गुंडों व बदमाशों पर नकेल कसने हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन- 2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री अखिलेश रेनवाल द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर राहुल शर्मा व उनकी टीम को थाना क्षेत्रांतर्गत गुंडों व बदमाशों पर नकेल कसने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गये।पुलिस थाना चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए थाना क्षेत्र के बदमाश 1, जुबेर पिता यूसुफ निवासी एन सेक्टर नंदन नगर, 2. अब्दुल रज्जाक पिता मो सफी निवासी गीता नगर इंदौर, 3. जितेंद्र पिता राजाराम निवासी रामानंद नगर इंदौर, 4. सलमान पिता गनी शाह निवासी नाले पर नंदन नगर इंदौर के विरूद्ध  जिला बदर की कार्यवाही कर प्रकरण माननीय कलेक्टर महोदय के कार्यालय में पेश किए गए हैं। उक्त चारों शातिर बदमाश पर शहर के विभिन्न थानो पर कई अपराध पंजीबद्ध है जिसमे हत्या का प्रयास, चाकूबाजी कर मारपीट करना, घर में घुसकर मारपीट करने, अवैध वसुली तथा जान से मारने की धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा डालने , जुआ  सट्टा करने जैसे लगभग 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबध्द है।

   उक्त बदमाश पर जिला बदर की कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री राहुल शर्मा, उनि संदीप पोरवाल, उनि प्रशांत उपाध्याय एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment