इन्दौर-दिनांक
20 मार्च 2019- शहर में अवैध मादक पदार्थ एवं जुआघर,
सट्टें
के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा व अति.
पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. देपालपुर के
निर्देशन में पुलिस थाना गौतमपुरा थाना प्रभारी श्री अनिल वर्मा व उनकी टीम द्वारा
अवैध रूप से जुआं खेलतें हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता
प्राप्त की है।
पुलिस
थाना गौतमपुरा पुलिस टीम को आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि कुछ
लोग मांगीलाल जैन के घर के पास जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर लोकसभा चुनाव 2019
में कार्यरत् एफ.एस.टी. टीम के प्रभारी श्री शंकरसिंह सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी
यंत्रिकी सेवा उप संभाग देपालपुर व उनकी टीम तथा थाना गौतमपुरा की पुलिस टीम के
द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 1. मांगीलाल जैन पिता माणकचंद जैन उम्र 50
साल नि. महात्मा गांधी चौक गौतमपुरा, 2. कैलाशचंद पिता शिवलाल पाटीदार उम्र 58
साल नि. ग्राम रुणजी गौतमपुरा, 3.मुंशी खां पिता शकूर खां पिंजारा जाति
मुस. उम्र43 साल नि. शिक्त मंदिर नाका गौतमपुरा को पकडा
गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से कुल 15200 रुपये नगदी व
ताश पत्तें, दो मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया गया हैं।
पुलिस टीम द्वारा अप.क्र. 57/19 धारा 13 जुआ एक्ट का
पंजीबद्ध किया गया व आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त
कार्यवाही मेंें सउनि. रविन्द्र पंवार , आरक्षक ओमप्रकाश, आर 1590
रमेश गुर्जर, सै. कल्याण, सैनिक
बालाराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment