Wednesday, March 20, 2019

शहर में यातायात के सुगम सचांलन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर, छोटे-छोटे कार्यो को तत्काल करानें के निर्देश दिये।




इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम संचालन दुर्घटनाओं पर नियत्रण के लिए द्वितीय चरण में श्री लोकेश कुमार जाटव, कलेक्टर जिला इन्दौर, श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर, श्री अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक मुखयालय, आयुक्त नगर पालिक निगम इन्दौर श्री आशीष सिह, यातायात एवं यातायात से संबधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारी सयुक्त रूप से शहर का भ्रमण किया एवं 07 चौराहों पर यातायातके छोटे-छोटे कार्य जो निम्नानुसार है तत्काल कराये जो के निर्देश दिये गये-
 गीता भवन चौराहा- इस चौराहे पर तीन तरफ से आने वाले लेफ्ट टर्न को  सेपरेट लेन एवं नवरतन बाग की ओर से आने वाले उल्टे आने वाले वाहन चालकों को प्रतिबन्धित करने संबंधि आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
·          पलासिया चौराहा- गीता भवन,रीगल,कनाडिया,पलासिया टी की ओर से आने वाले यातायात को नियंत्रित करने के लिए लेफ्ट टर्न को सेपरेट लेन बनाने के निर्देश दिये गये।
·          पलासिया टी- नया सिग्नल लगाया जाना,एलआईजी,आनन्द बाजार,पलासिया चौराहा, की ओर से लेफ्ट टर्न को सेपरेट लेन बनाया जाना एवं 56 दुकान की ओर से आने वाले सिंगल ट्रेक को बन्द किये जाने के निर्देश दिये ।
·          इण्डस्ट्रीज हाउस तिराहा- धोबीघाट पुल का चौड़ीकरण, एलआईजी, पलासिया एवं जंजीरावाला की ओर से आने वाले लेफ्ट टर्न को सेपरेट लेन बनाना।
·          एल.आई.जी. चौराहा- इण्डस्ट्रीज तिराहा,विजयनगर,पाटनीपुरा चौराहे एवं रिंग रोड़ की ओर से आने वाले मार्गो पर लेफ्ट टर्न को सेपरेट लने बनाया जाना
·          खजराना चौराहा- रोबट चौराहा, बंगाली चौराहा,आनन्द बाजार की ओर से एवं बाईवासकी ओर से आने वाले मार्गो पर लेफ्ट टर्न को सेपरेट लने बनाया जाना।
·          बंगाली चौराहा- खजराना चौराहा,पलासिया चौराहा,बाईपास की ओर से एवं पिपलियाहाना चौराहे की ओर से आने वाले मार्गो पर लेफ्ट टर्न को सेपरेट लेन बनाया जाना।
·          सिग्नल सिन्क्रोनाईजेशन - एबी रोड़, रिंग रोड़, पर लगे सिग्नलों को सिन्क्रोनाईजेशन एवं शहर में स्मार्ट सिटी के अन्तगर्त आरएलव्हीडी,एएमपीआर,स्पीड डिटेक्शन कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये।
इन्दौर प्रशासन एवं पुलिस इन्दौर ,व्दारा जनहित मे जारी।



No comments:

Post a Comment