इन्दौर-दिनांक
06 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
05 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
आरोपियों, इस प्रकार कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03 आदतन व 07
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 06 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती,
20 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 06 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 05 गैर जमानती, 20
गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 23.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अंसार कालोनी मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सुनील पिता अम्बालाल देशमुख को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 790 रू. नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05
सितंबर 2018 को 14.15 बजें, गौरी नगर इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें,नन्दू पिता पन्नालाल चौरसिया, रामकुमार
पिता मूलचंद शर्मा, गंगाराम पिता गोवन्ददास चौरसिया तथा राजाराम
पिता बालचंद चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते
बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 सितंबर 2018- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 21.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मृंदग गार्डन के पीछे बायपास
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मृंदग गार्डन के
पीछे बायपास इंदौर निवासी मुन्नालाल पिता शोभाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 0.30 बजें, पाटनीपुरा
चौराहे के पीछे नंदीग्राम मालवा मिल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
श्याम
नगर इंदौर निवासी अनुराग उर्फ गोलू पिता नरेन्द्र चौकसे तथा 11/4 परदेशीपुरा इंदौर
निवासी अंकुश पिता रामबाबू चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2640
रू.कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 सितंबर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 19.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा भागीरथपुरा रोड़
इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 719 कुलकर्णी का
भट्टा इंदौर निवासी श्रीराम पिता शोभाराम वाड़ोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 01.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजवाड़ा पुलिस चौकी के पीछे से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हरिजन कालोनी पलासिया इंदौर निवासी
अमित उर्फ मोनू पिता विजय पथरोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू
जप्त कियागया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक
05 सितंबर 2018 को 20.40 बजें, देशी कलाली के बाहर कलाली मोहल्ला से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 9/1 जनता क्वार्टर सांई मंदिर के पास
इंदौर निवासी दीपक पिता रघुवीर मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 06 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 08 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती,
13 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 06 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 05 सितंबर 2018 को 08 गैर जमानती, 13
गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 सितंबर 2018- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयरामपुर कालोनी एवं मोरी वाले बाबा की दरगाह के
पास वीर सावरकर नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 83 लालबाग लाईन
इंदौर निवासी मीतेश पिता राजू चौहान तथा 25/2 बियाबानी छत्रीपुरा इंदौर निवासी
योगेश पिता बिहारीलाल नरवरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर
देशी तथा 9 बाटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
05 सितंबर 2018 को 21.45 बजें, महादेव नगर के पीछे राजेन्द्र नगर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 268 महादेव नगर इंदौर निवासी बबलू पिता
रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर
अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05
सितंबर 2018 को 17.50 बजें, आठमील नेमावर रोड़ इंदौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, आठमील नेमावर रोड़ इंदौर निवासी कमलाबाई
पति छगनलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 05
सितंबर 2018 को 18.30 बजें, छोटा बेटमा नहर के पास से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, हेमसिंह पिता ठाकरसिंह कलोता को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05
सितंबर 2018 को 20.15 बजें, माताजी मंदिर के पास लक्ष्मणपुरा से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 44 लक्ष्मणपुरा मल्हारगंज इंदौर निवासी
मनोज पिता रामनारायण कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 सितंबर 2018- पुलिस थाना द्वारा कल
दिनांक 05 सितंबर 2018 को13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सिरपुर माता मंदिर के पास धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 140
ई सेक्टर चदंन नगर इन्दौर निवासी इरशाद पिता याकूब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 05
सितंबर 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गोमटगिरी चौराहा के पास गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, देवधरन
टंकी के पास गांधीनगर इन्दौर निवासी जयप्रकाश पिता सत्यनारायण प्रकाश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment