Thursday, September 6, 2018

पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्र के चार शातिर बदमाशों के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही ।




इन्दौर- दिनांक 06 सितंबर 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु उन पर कड़ी नजर रख, सखत व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा क्षेत्र के चार शातिर बदमाशों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।
                   आरोपीगण 1. मोहसीन खान पिता नासिर कुरैशी निवासी न्यू मुस्लिम कालोनी गांधी नगर इंदौर, 2. इन्दर पिता सत्यनारायण भाटी निवासी लिम्बोदागी थाना गांधी नगर इंदौर, 3. अरूण पिता योगेश खटीक निवासी पंचायत क्षेत्र गांधी नगर इंदौर तथा 4. नितिन पिता सेवालाल परदेशी निवासी महावीर मार्ग गांधी नगर इंदौर, क्षेत्र के कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इनबदमाशों के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, अवैध जुऑ खेलना जैसे विभिन्न प्रकार के कई अपराध शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा इन बदमाशों के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इनके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर श्री अखिलेश रैनवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर श्रीमती नीता देअरवाल व  उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाशों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त चारों आरोपीगणो को आगामी 6 माह के लिए इंदौर जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित करने का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा उक्त चारों बदमाशों को उक्त आदेश की तामीली करवाकर, जिलाबदर की कार्यवाही की गई हैं।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर श्रीमती नीता देअरवाल, सउनि अब्दुल हमीद खान व टीम की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment