इंदौर-दिनांक 23
जुलाई 2018- शहर में चेन लूट की वारदातों पर अंकुश
लगाने व इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने
के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा
दिये गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ
बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-02 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में
नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी
एरोड्रम श्री अशोक पाटीदार व उनकी टीम को क्षेत्र में चेन लूट की वारदातों में
लिप्त आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के
लिए लगाया गया।
शहर में विगत दिनों पैदल जा रही महिलाओं के गले से चेन झपटकर लूटने
की घटनायें थाना एरोड्रम, अन्नपूर्णा, तिलक नगर, भंवरकुआ एवं अन्य थानों में हो रही थी। जिसमें बदमाश अकेली
महिलाओं के गले पर झपटा मारकर चैन खीचकर भाग जाता था। पुलिस टीम कार्यवाही के
दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी एक सफेद रंग की एक्टिवा जिसमें नंबर
प्लेट पर टेप चिपकाया गया था घटनाओं में कई बार उपयोग किया गया है।आरोपी
का जो हुलिया कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ वह विभिन्न घटनाओं में अलग-अलग प्रकार
की कैप का भी इस्तेमाल चेहरा छिपाने के लिये करता था। पुलिस टीम द्वारा थाना
एरोड्रम में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 463/2018 धारा 392 भादवि. में महिला के गले से चैन छिनने
की घटना के संबंध में आसपास के व्यापारियो व राहगीरों एवं अन्य लोगो से पूंछतांछ
पर आरोपी के संबंध में पुख्ता सूचना प्राप्त हुई जिसमें आरोपी के द्वारा घटना करने
के बाद सफेद एक्टिवा से भागने की जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर
मुखबिर ने आरोपी पवन चौहान पिता ओमप्रकाश चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी 250 ए विकास नगर छोटा
बागड़दा रोड पप्पू यादव का मकान इंदौर पर शंका होना जाहिर किया । उपरोक्त सूचना के
आधार पर आरोपी की तलाश कर आरोपी से पूंछताछ की गई। पूछताछ के दौरान साक्ष्य एवं
घटना स्थल से मिली जानकारी एवं आरोपी के पास से पायी सफेद एक्टिवा व घटना वक्त पहने
गये कपड़े, केप, जुते आदि मिलने पर आरोपी द्वारा जूर्म स्वीकार कर घटना घटित करना
स्वीकार किया एवं बारीकी से पूंछतांछ करने पर थाना एरोड्रम पर अपराध क्रमांक 763/2017 धारा 392 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 516/2018 धारा 392 भादवि. की चैन
टूटने की जानकारी दी गई साथ ही थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में भी उपरोक्त एक्टिवा का उपयोग
कर विभिन्न दिनांको को 4 चैन अन्नपूर्णा क्षेत्र से, 2 चैन तिलक नगर क्षेत्र से एवं एक चैन
थाना भंवरकुआ क्षेत्र से इस प्रकार कुल 10 चैन लूट करना स्वीकार किया है। पुलिस
टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से
8 प्रकरणों में लूटी गई चैन जप्त की गई
है। आरोपी से इंदौर शहर के अन्य थानों में हुई घटित घटना के संबंध में बारीकी से
पूंछतांछ की जा रही है। आरोपी को थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 763/2017 धारा 392 भादवि.में मेमोरण्डम के आधार पर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर
पूंछतांछ कर और चैने बरामद करने का प्रयास किया जायेगा । आरोपी से पूंछतांछ करने
पर उसके द्वारा बताया गया कि वह रेडीमेड शर्ट सिलाई का काम करता है। काम न चलने व
शादी (लव-मेरेज) करने से घर से निकाल दिये जाने के कारण आर्थिक तंगी आ जाने के
कारण एक बार घटना घटित करने से एवं आसानी से चैन मिल जाने के कारण लगातार कुछ समय
छोड़कर इस प्रकार की वारदाते करने लगा ।आरोपी पवन के द्वारा घटना में अन्य किसी व्यक्ति
को जानबुझकर शामिल नही करना बताया है ताकि इसकी जानकारी किसी को न मिले घटना करते समय
आरोपी अकेली महिलाओं को एक्टिवा पर घुम फिरकर देखता था तथा पीछे से चैन छिनकर भाग
जाता था।बाद में आरोपी पवन चौहान के द्वारा 1. लोकेश उर्फ गोलू पिता महेशचंद्र
रायकवार उम्र26 वर्ष निवासी लोकनायक नगर इंदौर 2. राहुलपिता हीरालाल नागर उम्र 26 वर्ष निवासी
गोविन्द कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर को चैन बेची गई थी जिनसे दो सोने की दो चैन
बरामद कर धारा 411 भादवि. में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पवन द्वारा थाना अन्नपूर्णा
क्षेत्र की एक घटना में एक वृध्द महिला को लिफ्ट देकर उसके बताये स्थान पर छोडने
के बाद उसकी चैन खीचकर भाग गया। आरोपी इन घटनाओं से इस प्रकार एक शातिर चैन लूटने
वाला आरोपी बन गया जिसे एरोड्रम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कुल 8 सोने की चैने किमती 4,50,000/- रूपये का माल बरामद करने
में सराहनीय भूमिका निभाई ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार , उनि. विजेन्द्र शर्मा, उनि. विवेक यादव, पीएसआई राहुल शर्मा, सउनि. के के मिश्रा
, सउनि.लाखन सिंह भदौरिया, प्रआर. प्रमोद सिंह, आर. कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय, आर. जितेन्द्र
सॉखला , आर. अरविन्द सिंह तोमर, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, चालक प्रआर. केशर
सिंह की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment