Thursday, September 6, 2018

यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन




इन्दौर-दिनांक 06 सितम्बर 2018-माननीय मुखयमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं व इनसे होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेश स्तर पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु उक्त अभियान दिनांक 04.09.18 से 11.09.18 तक चलाया जा रहा है।

       अभियान के दौरान आज दिनांक 06.09.18 को इन्दौर यातायात पुलिस शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। जिसके अन्तर्गत उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री उमाकांत चौधरी एवं निरीक्षक थाना प्रभारी यातायात दिलीप सिंह परिहार व्दारा यातायात के कर्मचारियों एवं बिडला स्कील्स फाउंडेशन के 50 छात्रों के साथ मिलकर विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा , बाम्बें हॉस्पीटल चौराहा, बर्फानी चौराहा पर लगभग 800 दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहननें, चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगानें, बिना लायसेंस वाहन न चलानें, शराब पीकर वाहन ना चलानें की समझाईस दी गई।
       मंहू नाका चौराहें पर निरिक्षक अर्जुन सिंह पंवार द्वारा अपनें स्टॉफ के साथ ऑटो रिक्शा चालकों एवं कॉलेजों के बच्चों को यातायात के नियमों के बारें में समझाईस दी गई। इसकें अतिरिक्त सउनि दिनेश रघुवंशी द्वारा ब्रेन मास्टर कोचिंग के 20 बच्चों के साथ गीता भवन चौराहें पर लगभग 1200 वाहन चालाकों को यातायात नियमों का पालन करनें की समझाईस दी गई। एवं सूबेदार बृजलाल रोकडे द्वारा एमआर 10 गुरूकुल स्कुल के बच्चों के बच्चों को समझाईस दी गई। इसी प्रकार पिपलियाहाना चौराहें पर सुबेदार राजेंद्र सिंह चौहान के द्वारा कर्मचारियों के साथ शीट बेट पहननें वालें चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब के फुल देकर सम्मानित किया एवं जिन्होंने सिट बेल्ट नही पहना था उन्हें समझाईस दी गई। इसी प्रकार हाईकोर्ट चौराहें पर आर 146 रणजीत द्वारा एनसीसी के छात्रों के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारें मे बताया गया। यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सभी वाहन चालकों को प्रेस एवं मिडियाके माध्यम से सडक दुर्घटनाओं मे हो रही मृत्यु दर को देखते हुयें, अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करनें का सदेश देना चाहती है।





No comments:

Post a Comment