इन्दौर-दिनांक
05 सितम्बर 2018-माननीय
मुखयमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं व इनसे होने वाली मृत्यु पर
नियत्रंण के लिए प्रदेद्गा स्तर पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति
जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में
इन्दौर पुलिस द्वारा लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु उक्त अभियान
दिनांक 04.09.18 से 11.09.18 तक
चलाया जा रहा है।
अभियान
के दौरान आज दिनांक 05.09.18 को इन्दौर यातायात पुलिस शहर के विभिन्न
स्कूलों में छात्र-छात्राओं
को यातायात के नियमों के पालन के प्रति उनमें जागरूकता लाने हेतु, उनसे
मुखातिब हुए। जिसके अन्तर्गत गुजराती समाज कन्या स्कूल में उप पुलिस अधीक्षक
यातायात श्री सन्तोष उपाध्याय एवं निरीक्षक थाना प्रभारी यातायात दिलीप सिंह
परिहार एवं आरक्षक दीपेन्द्र व्दारा लगभग 4000
छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा स्वयं एवं दूसरों को यातायात के
नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई गई। उप पुलिस अधीक्षक
यातायात श्री बसंत कौल व्दारा कोठारी कॉलेज में लगभग 500
छात्र-छात्राओं को, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुनील
शर्मा व्दारा ज्ञान उदय स्कूल में लगभग 500
छात्रों को तथा एक अन्य टीम द्वारा गौरव हायर सेकेन्डरी स्कूल भौरासला में लगभग 600
छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात नियमों का
पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर
चौबे व्दारा महू नाका चौराहा पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु
जागरूक किया गया एवं पिपलियाहाना चौराहें पर उप पुलिस अधीक्षक उमाकान्त चौधरी
व्दारा चमेली देवी इंजीनिरिंग कॉलेज के छात्रों के साथवाहन चालकों को यातायात के
नियमों का पालन करने के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गयी।
इस दौरान टीमों द्वारा रेडिसन चौराहा एवं
पिपलियाहाना में हेलमेट पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को गुलाब के फूल बांटे
गये तथा विजयनगर चौराहे पर वाहन चालकों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं एवं उनमें
होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संखया से अवगत कराया गया। देवास नाका पर ऑटो
रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के बारें में बताया। शहर के विभिन्न चौराहों पर
दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट पहनने, चार
पहिया वाहन चालाकों से सीट बेल्ट लगाने, बिना
लायसेन्स वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि बातों की
समझाईश दी गई एवं यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। इन्दौर यातायात
पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्युदर को देखते हुए, सभी
वाहन चालकों से, प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से यह अपील
करती है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के नियमो का पालन करें, क्योकि
घर पर आपका कोई इन्तजार कर रहा है। यातायात नियमों का पालन करके ही, हम
सब अपने शहर में सुरक्षित व व्यवस्थित यातायात व्यवस्था के सहभागी बन सकते है।
No comments:
Post a Comment