·
इन्दौर-दिनांक
05 सितंबर 2018-शहर
में चोरी, नकबजनी व अन्य अपराधों पर नियंत्रण
हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन
क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
रख सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को, चोरी के 4
दोपहिया वाहनों सहित पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र
में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों
के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु, नगर
पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के. एस तोमर द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री
राहुल शर्मा व उनकी टीम को निर्देशित किया गया है। जिस पर कार्यवाही के दौरान
दिनांक 05.09.18 को पुलिस थानाचंदन नगर को मुखबिर
द्वारा सूचना मिली कि एक आदमी चोरी की एक्टिवा लेकर लाबरिया भेरू से चंदन नगर तरफ
आ रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची जिसके द्वारा वाहन व
चालक को पकड़कर, पूछने पर उसने अपना नाम सूरज पिता गणेश
निवासी 246 मालवा मिल इंदौर का होना बताया, जिससे
वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त एक्टिवा वाहन को उसने
इस्माईल पिता इब्राहिम उम्र 25 साल निवासी न्यूफ्रेंडस कालोनी सहयोग
नगर इंदौर के साथ थाना तुकोगंज क्षेत्र से चोरी की थी। पुलिस टीम ने तत्काल न्यू
फ्रेंडस कालोनी में रहने वाले इस्माईल पिता इब्राहिम को पकडा एवं थाना लेकर आये।
उक्त दोनों आरोपियों से अन्य वाहन चोरी के बारे में पूछताछ कर उनके कब्जे से तीन
स्कूटर एवं एक डिस्कवर मोटरसायकल चोरी की
जब्त की गयी। उक्त गाडियां आरोपियों द्वारा थाना विजय नगर एवं थाना तुकोगंज
क्षेत्र से चोरी करना बताया गया है। उक्त गाडियों के नंबर 1. एक्टिवा
MP-09/SP-7185
2.एक्टिवा MP-09/SA-5559, 3.स्कूटी पेप्ट MP-09/SJ-5199, 4.डिस्कवर
MP-09/QA-5549 हैं, जिसके
संबंध में संबंधित थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपियों को माननीय
न्यायालय पेशकर, एक दिन का पीआर प्राप्त किया गया है, जिसमें
उनसे अन्य वाहन चोरी आदि वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम के उनि.अश्विनी
चतुर्वेदी, पीएसआई प्रशांत उपाध्याय, प्रआर.
राकेश सिंह, आर. अर्जुन यादव, आर.
दीपेन्द्र सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर.
जोगेश लशकरी, आर. अभिषेक तथा आर. विजय कटारे की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment