इन्दौर-दिनांक
07 अगस्त 2018- शहर
में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर में
गुण्डों, निगरानी बदमाशों तथा आपराधिक
गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरुद्ध सखत कार्यवाही करते हुए, विशेष
अभियान चलाकर इनके द्वारा अवैध गतिविधियों के माध्यम से बनाये गये अवैध निर्माणों
की जानकारी प्राप्त कर, प्रशासन के सहयोग से इन निर्माणों को
ध्वस्त करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक
(पश्चिम) जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन
में पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा क्षेत्र में रहने वाले दो कुखयात निगरानी
बदमाशों के अवैध निर्माण को नगर निगम इंदौर के सहयोग से घ्वस्त करनें की कार्यवाही
की गयी है।
उक्त निर्देशों के तहत थाना प्रभारी जूनी
इन्दौर व उनकी टीम द्वारा क्षैत्र में निवासरत गुण्डों एवं निगरानी बदमाशों
द्वाराअवैध गतिविधियों से अर्जित सम्पित्त के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करायी
गई। जिसमें थाने के कुखयात निगरानी बदमाश जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता उदयलाल पालीवाल
तथा कालू उर्फ पुरूषोत्तम पिता उदयलाल पालीवाल निवासीगण 172
बापू नगर इन्दौर द्वारा अपराधिक गतिविधियों के माध्यम से 172
बापू नगर इन्दौर में अवैध रुप से मकान निर्माण कर आपराधिक जीवन व्यतीत करना पाया
गया। उक्त दोनों बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति
के होकर, दोनों क्षेत्र के कुखयात निगरानी बदमाश
है। बदमाश जीतू उर्फ जितेन्द्र के विरुद्ध थाना जूनी इन्दौर में कुल 25
अपराध तथा कालू उर्फ पुरुषोत्तम के विरुद्ध 28
अपराध लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, अवैध
वसूली, अवैध हथियार रखने, मारपीट
करने तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने जैसे अपराध पंजीबद्ध हैं। इनकी आपराधिक
प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने सम्बंधी प्रभावी कार्यवाही करते हुए इनके द्वारा निर्मित
अवैध रुप से किये गये निर्माण को हटाये जाने हेतु आज दिनांक 07.08.2018 को
जूनी इंदौर पुलिस व नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए इनके
द्वारा बनाये गये उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर वहां से हटाया गया।
इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे बदमाशों के
विरूद्धकी जा रही उक्त कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment