Tuesday, August 7, 2018

कॉलेज छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले, दो मनचले बाइक सवार, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की गिरफ्त में। · बाइक नम्बर के आधार पर, मनचलों तक पहुंची पुलिस।


·      
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारादियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
            पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मै बी.कॉम की छात्रा हू। दिनांक 30.07.2018 को शाम 04.30 पर मै अपने दोस्त के साथ बाईक से अग्रेसेन चौराहे के पास के अंतिम छोर के पास से जा रही थी। उसी समय पल्सर बाईक जिसका नंबर एमपी-09/1437 था, उस पर सवार 02 लडको द्वारा हमारी गाडी के पास आकर मुझे गलत इद्गाारे किये व हाथ पकडने की कोशिश की, गलत नीयत से इशारे किये व मेरे साथ गाली गलौच की और छेडछाड के बाद वहां से भाग गये। हमारे द्वारा इनका पीछा किया गया तो टावर चौराहे के पास भी मेरे साथ बदतमीजी की गयी तभी मैने इनकी गाडी का विडियो बना लिया।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर टीम व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक 1.मो.दानिश पिता अब्दुल नईम उम्र 21 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी धार रोड 2.जुबेर अली पिता इकबाल खान निवासी 13/2 जूनी इंदौर को पकड़ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए पुलिस थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है।
अनावेदको ने पूछताछ मे बताया कि हम लोग फर्नीचर बनाने का काम करते है। हम दोनो काम के सिलसिले से अग्रसेन चौराहे से जा रहे थे। उसी समय हमारी आवेदिका से गाडी चलाते समय कहा सुनी हो गयी थी।



No comments:

Post a Comment