इसी कड़ी में क्राईम ब्राँच इंदौर को सूचना मिली
थी कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में कुछ लोग, दिनांक 04.05.18 को
इन्दौर के उषाराजे (होल्कर) स्टेडियमपर किंग्स इलेवन पंजाब एवं मुंबई इंडियन्स
टीमों के मध्य होने वाले मैच की टिकिट अवैध रुप से ब्लैक मे महंगे रेट में लाभ
कमाने की मंशा से बेच रहे हैं। उपरोक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा
त्वरित कार्यवाही करते हुये दबिश देकर थाना जूनी इन्दौर थाना से टिकिट बेचने वाले
दो लडको को धरदबोचा जो, दिनांक 04.05.2018 को इन्दौर के
उषाराजे (होल्कर) स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब एवं मुंबई इंडियन्स टीमों के
मध्य के मैच की टिकिटों को ब्लैक में बेचने के लिये घूम रहे थे। दोनों ने पूछताछ
पर अपने नाम 1. आयुष जसेजा पिता राजेश जसेजा उम्र 21
साल नि. 124 स्वामी दयानंद नगर इन्दौर एवं 2. विशेष
दोशी पिता राजेश दोशी उम्र 20 साल निवासी 108 बी सुदामा नगर
इन्दौर का होना बताये। पुलिस टीम को उनके पास से 2000/- रुपये की कीमत
वाली 11 टिकिट मिलीं, जिसे वह दोगुनी कीमत चार हजार रुपये
प्रति टिकट की दर से बेचने के लिये घूम रहे थे। दोनों आरोपियों से मैच की टिकिट को
जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी
इंदौर के सुपुर्द किया गया।
आरोपी आयुष ने बताया कि वह बी0कॉम0
फाइनलईयर
की पढ़ाई माहेश्वरी कालेज से कर रहा है तथा उसके पिता केमिस्ट की शॉप चलाते उसने
बताया कि उसके दोस्तों से टिकिट खरीद कर, ब्लैक मे बेचने के लिये घूम रहे थे।
आयुष ने बताया कि उसके साथी विशेष की जान पहचान होने से टिकट बेचने के लिये उसके
साथ आया था। आरोपियों ने बताया कि उनकी आपस में ये डील हुई थी कि ब्लैक से जो
रुपये मिलेगें उन्हें वो दो बराबर हिस्सों में बांट लेंगें। आरोपी विद्गोष भी बी0काम0
की
पढाई गुजराती कालेज से कर रहा है। शहर मे होने वाले क्रिकेट मैच की टिकिट रुपयों
के लालच मे ब्लैक मे बेची जा रही थी जिन्हें सूचना पर से कार्यवाही करते हुये पकड़ा
जाकर 11 टिकट बरामद की गई है। आरोपी कहां से टिकिट लेकर आये थे एवं अन्य
दलालों की संलिप्तता के संबंध मे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment