Thursday, May 3, 2018

04 साल से फरार स्थायी वारण्टी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 03 मई 2018- शहर के थानों मे पंजीबद्ध विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में शहर में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर, उसे इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिए गए ।
इसी कड़ी में फरार आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि 04 साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी जिसका एस.टी. क्रमांक 299/10 धारा 399, 402 जा.फौ. है, वह वर्तमान में इंदौर में आया हुआ है। उपरोक्त सुचना पर कार्यवाही करते हुये स्थाई फरारी वारण्टी आरोपी जगदीश उर्फ पंडित पिता शिवलाल बाकोरे उम्र-40 साल निवासी-ग्राम चिचली, थाना-गोपालपुर, जिला-सिहोर हाल मुकाम-शिवदर्शन नगर, इन्दौर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी जगदीद्गा ने बताया कि वह विगत चार साल से अलग-अलग जगह बदलकर किराये के मकानों मे रहकर फरारी काट रहा था। आरोपी द्वारा पूर्व में जिला न्यायालय, परिसर इन्दौर में जघन्य हत्या को भी अंजाम दिया गया था। आरोपी के विरूद्ध इन्दौर शहर के थाना विजयनगर में भी हत्या का मामला दर्ज होकर इन्दौर शहर के कई थानों पर अनेकों गंभीर अपराध दर्ज है। आरोपी द्वारा फरारी के दौरान क्या-क्या अपराध किए गए है आदि के विषय में विस्तृत पूछतांछ जारी है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया है।



No comments:

Post a Comment