इन्दौर-दिनांक
11 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अप्रेल 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 46 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 82
आरोपियों, इस प्रकार कुल 128 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
11
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 10 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अप्रेल 2018 को
05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 64
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 अप्रेल 2018- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 10
अप्रेल 2018 को 22.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 282 रूस्तम का बगीचा इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 282 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी विशाल
उर्फ हांडा पिता प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की
गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10
अप्रेल 2018 को 21.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 71/3रामनगर इंदौर निवासी लक्की पिता महेंद्र सिंह
उमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
22
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 10 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 15
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12
गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अप्रेल 2018 को
12 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 78
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 अप्रेल 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
10 अप्रेल 2018 को 18.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ राजमोहल्ला बगीचें के पास इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 147 ई सेक्टर राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मत
पिता भगवतीचंद्र कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 320
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2018 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड चौक देपालपुर इन्दौर से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम खटबाड इन्दौर निवासी शेरू पिता
रहमान खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 520 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10
अप्रेल 2018 को 15.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 1990 के पास न्यू द्वारकापुरी इन्दौर से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, अभिषेख
पितामुकेश कल्केसर, राजेश पिता कैलाश रंधावे, राजेश
पिता बंशीधर शर्मा, गौरव पिता बालकृष्ण अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 2130 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 अप्रेल 2018- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 10 अप्रेल 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के नीचे देवेंद्र नगर इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गोया कालोनी केशरबाग ब्रीज के पास
इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता दिलीप सिगांर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 1140 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10
अप्रेल 2018 को 18.45 बजें, ग्राम
बरलाई जागीर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बरलई
जागीर निवासी सुभाष पिता गंगाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10अप्रेल
2018 को 16.45 बजें, नयागांव रोड सिमरोल इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सिमरोल इन्दौर निवासी गिरधारी पिता
रामरतन डाबी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment