Tuesday, April 10, 2018

आईपीएल क्रिकेट मैच का अवैध सट्टा खाते एक नाबालिक सहित, तीन आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक लेपटाप, एक एलसीडी स्क्रीन एवं 7 मोबाईल फोन सहित लाखो रूपये का हिसाब किताब एवं कुल 58,000/-रूपये नगदी बरामद।




इन्दौर- दिनांक 10 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध जुआ/सट्टा जैसी अवैधानिक गतिविधियों परअंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैंच का सट्‌टा खाते हुए, एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया है। जिस पर थाना क्षेत्र में अवैध जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों पर सतत्‌ निगाह रखी जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा 3 व्यक्ति रामानंद नगर में एक मकान में ले रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों व्यक्तियों को पकडा गया, जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम 1.जितेन्द्र पिता गौरीशंकर निवासी रामानंद नगर इंदौर, 2. जावेद पिता नौशाद निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इंदौरके होना बताये तथा एक नाबालिक मिला जो कि आरोपी जावेद का साला ह। आरोपियों के कब्जे से सट्टा उपकरण सहित एक लेपटाप कम्प्यूटर तथा एक एलसीडी एवं सट्टे का लाखों रूपये का हिसाब किताब की डायरी सहित कुल 7 मोबाईल फोन एवं सट्टे के 58,000 रूपये नगदी बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार  किया गया है। उक्त सट्टे का काम आरोपी जावेद देखता था एवं जावेद की अनुपस्थिति में सट्टे का सारा काम जावेद का साला जो कि नाबालिक है देखता था।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. दिलीप देवड़ा, आर. जोगेश लश्करी तथा आर. अभिषेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment