Wednesday, April 11, 2018

गांजा तस्कर से अवैध गांजा खरीद कर, बेचने वाला आरोपी, क्राइम बा्रंच इन्दौर की गिरफ्त में, उक्त गांजा तस्कर को क्राइम ब्रांच पूर्व में ही कर चुकी है गिरफ्तार




इन्दौर- दिनांक 11 अप्रेल 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा- निर्देश देकर लगाया गया।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ऑटो चालक रूपचन्द पिता मनोहर लाल गोयल निवासी नन्दबाग थाना बाणगंगा इन्दौर, क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा अवैध रूप से बेच रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, उक्त आरोपी को कुशवाह नगर चौराहे से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ व तलाशी पर उसके कब्जे से करीबन 600 ग्राम गांजा मिला, जिसके सबंध में पूछने पर बताया कि उसने करीब 1 किलो गांजा सूरज उर्फ कुन्दन पिता इंदर सिंह जाटव निवासी जूना रिसाला से कुछ दिन पहले खुद नशा करने के लिए व बेचने के लिए करीब 6000/- रुपये मे खरीदा था जिसे वह करीब 8000/- रुपए मे पुड़िया बनाकर बेच देता है। आरोपी सूरज उर्फ कुन्दन पिता इंदर सिंह जाटव, थाना सदर बाजार का लिस्टेड गुंडा है, जिसे दो दिन पहले ही क्राईम ब्रांच एवं थाना सदर बाजार की टीम ने अवैध रूप से गाँजा बेचते हुए पकड़ा था।
आरोपी रूपचन्द ऑटो चालक है व किराए का ऑटो चलता है व नशाकरने का आदि है इसलिए स्वयं के नशे के लिए गाँजा भी बेचता है। पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आरोपी रूपचन्द गोयल से उक्त अवैध गांजा जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध 336/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। 
शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है, पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।



No comments:

Post a Comment