Thursday, February 1, 2018

लुट के प्रकरण में फरार चल रहे ईनामी आरोपी पुलिस थाना तुकोंगज की गिरफ्त में


इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- शहर में पंजीबद्ध विभिन्न प्रकारणों में फरार चल रहे ईनामी आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पुर्व के निर्देश में पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दो ईनामी आरोपियों को पकडनें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 29.12.2017 को फरियादी स्वर्णिम पिता रविशंकर सोनी उम्र 30 साल निवासी 36 आजाद नगर इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि तीन अज्ञात बदमाशो ने लेंटर्न चौराहे पर उससे एक हजार रूपये नगदी व पर्स छीन कर ले गये उक्त  रिपोर्ट पर से पुलिस थाना तुकोगंज पर अपराध क्रमांक 651/2017 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 30.12.2017 को बदमाश गणेश पिता राजूप्रधान निवासी हेमल्टन रोड इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं नगदी 500/रूपये जप्त किये गये तथाबदमाश से अन्य साथियो के बारे मे पुछताछ कि गई तो राकेश भोई निवासी नई जीवन की फेल तथा बल्लू उर्फ अल्ली निवासी नई जीवन की फेल होना बताया, जिनकी काफी तलाश की गई परन्तु पता नही चला। आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व द्वारा 5000/रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। 

दिनांक 31.01.2018 को पुलिस थाना तुकोगंज पर मुखबिर से सूचना मिली की धोबी घाट न्यू पलासिया इंदौर पर फरार बदमाश राकेश भोई एवं अल्ली दोनो किसी अपराध को घटित करने के उद्‌देश्य से खडे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा धोबी घाट पहुचकर दोनो आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. राकेश पिता बेजनाथ रायकवार निवासी नई जीनव की फेल तथा 2. बल्लू उर्फ अल्ली पिता रमेश मराठा निवासी नई जीवन की फेल इंदौर का होना बताया। आरोपियों से मोटर सायकल के संबंध मे पता करनें पर कोई कागजात होना नही बताया। उक्त बदमाशो को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध मे पुछताछ करनें पर उनके द्वारा घटना कारित करना बताया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश राकेश भोई से लूटे गये रूपये बरामदकिये गये। तथा बदमाशो से पकडी गई मोटर सायकल के संबंध मे पता करने पर थाना एमआईजी क्षैत्र से चोरी करना कबुल किया गया जो थाना एमआईजी पर अपराध क्रमांक 39/18 धारा 379 भादवि मे चोरी का होने पाई गई। आरोपियों सें अन्य वारदातो के संबंध मे पुछताछ करने पर थाना तुकोगंज क्षैत्र से एक मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन की चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जाना कबुल किया जो बदमाशो से बरामद किया गया है।

No comments:

Post a Comment