Thursday, February 1, 2018

जिलाबदर बदमाश पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिए क्षेत्र के बादमाशों/गुंडो पर सतत निगाह रखी जा कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक जिलाबदर बदमाश को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 01.02.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिलाबदर बदमाश सुनील उर्फ लंगडा पिता हनुमान प्रसाद पाटीदार उम्र 28 वर्ष पता 39/2 गोमा की फेल इन्दौर को श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय, इन्दौर के आदेश क्रमांक/14/निष्कासन/री/एडीएम/18 दिनांक 22.01.2018 के पालन मे दिनांक 28.01.18 से 06 माह के लिये इन्दौर जिले के सीमावर्ती जिला धार, खरगौन, खण्डवा, देवास, उज्जैन से निष्काषित किया गया था, जो उसके द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में घुम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना तुकोगंज की पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर बदमाश सुनील उर्फलंगडा को थाना क्षेत्र स्थित गोमा की फेल कोरी धर्मशाला के पास इन्दौर से पकडा गया, जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 65/18 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही की जाकर बदमाश को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव, आर. 2068 रविन्द्र ठाकुर व आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment