इन्दौर-दिनांक
01 फरवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने
वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये।
उक्त
निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे के निर्देशन में
थाना आजाद नगर पर टीम बनाकर संदिग्धों की धरपकड़ की गई जिसमें गुंडे-बदमाशों को
चेक किया गया जिसमें
11 गुंडे-बदमाशों
को पकड़ कर थाने
लाएं, जिसमें क्षेत्र में कुख्यात अमित काला जिस क्षेत्र में अवैध गांजा
बेचने की शोहरत है अजय
उर्फ अज्जू, फिरोज, कुलदीप इन सभी पर शहर के विभिन्न
स्थानों में अनेकों अपराध दर्ज हैं साथ ही साथ क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ बेचने
व नशा करने वाले नशा करने वाले के केस नंबर 35/18 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट मैं फरार आरोपी वसीम उर्फ बाबा
के घर पर दबिश दी गई तो वह घर के पिछवाड़े में जुआ खेल रहा था सकरी गलियों का लाभ
उठाकर वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है नशाखोरी के अन्य स्थानों पर भी
दबिश देकर कुल
11 नशाखोरो की
धरपकड़ की गई, संदिग्धों
से पूछताछ की जा रही है।
अवैध
रूप से अवैध मादक पदार्थो को बेचने व नशा खोरी करने इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर
जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment