इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018-
शहर
में धोखाधडी कर फरार चल रहे ईनामी आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय
श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु
समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राइम बा्रंच इन्दौर की पुलिस टीम द्वारा अपराध
शाखा इंदौर के अप क्र 02/16 धारा 419,420 भादवि एवं 66
आईटी
एक्ट के आरोपी शेखर पोतदार
पिता ओंकार प्रसाद पोतदार निवासी एमआईजी 1,10/158 हुडको
कालोनी जरीपटका नागपुर महाराष्ट्र की पतारसी की जा रही थी। उक्त आरोपी शेखर द्वारा
इंदौर निवासी रज्जन वर्मा के साथ उसको रेल्वे की टिकिट बुकिंग की एजेंसी दिलाने का
लालच देकर अनावेदक से आरोपी ने अपने अकाउंट में रुपये डलवा कर छलकपट व प्रलोभन
देकर धोखाधड़ी कारित की थी। साथ ही आवेदक को टिकिट बुकिंग की कोई एजेंसी नही दिलवाई
एवं आवेदक कि राशी भी वापस नहीं की गई थी। इस पर फरियादी आवेदक द्वारा अपराध शाखा
इंदौर पर आवेदन प्रस्तुत किया गया था उपरोक्त द्गिाकायत की जांच पर से अनावेदक के
विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पंजीबद्ध प्रकरण के फरार
आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु कई दफा उसके पते पर दबिश दी गई किन्तु आरोपी पते से
फरार मिला। इस दौरान उक्त आरोपी द्वारा महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि
राज्यो में भी इसी प्रकार के अपराध घटित करना पता चला उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने
हेतु अपराध शाखा द्दारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे इसी तारतम्य में आज उक्त
प्रकरण क्र 02/16 थाना अपराध शाखा से धोखाधड़ी में फरार आरोपी को
गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्तहुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक
कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment