Thursday, February 1, 2018

फ्रेंचाईजी दिलानें के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी करने वाला आरोपी पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 01 फरवरी 2018- शहर में लोगो को नौकरी व फ्रेंचाईजी दिलानें के नाम पर धोखाधडी करने वालें आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक आरोपी को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना तुकोगंज पर फरियादी संगीत पंथ पिता सुनील पंथ निवासी 57 चंद्रलोक कालोनी पलासिया इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि थाना तुकोगंज क्षेत्र स्थित संगीता इंटरप्राइजेस, 9/2 साउथ तुकोगंज, 103 रायल स्टेट बिल्डिंग व 109 रायल रत्न  बिल्डिंग एमजी रोड, इन्दौर के डायरेक्ट अनूज भूमिया उर्फ शर्मा ने पेटीएम की फ्रेंचाईजी देने के लिये मुझ से 30000/-रुपये नगद लेकर, फ्रेंचाईजी ना देकर उसके साथ धोखाधडी की है। साथ ही साथ उक्त व्यक्ति के द्वारा करीबन 40-50 लडके-लडकियों को नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्यकेव्यक्ति से 5-10 हजार रुपये लेकर उन्हे नौकरी ना दिलाकर बेईमानीपूर्वक अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से फरियादि एवं कर्मचारियो के साथ लाखो रुपये की धोखाधडी की है। फरियादी संगीत पंथ की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 63/2018 धारा 420-406 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान कंपनी के डायरेक्टर आरोपी अनूज भूमिया उर्फ शर्मा पिता रमेशचंद भूमिया निवासी 40-ए स्वामी दयानंद नगर, माणिकबाग रोड इन्दौर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय किया गया, जहां पर से आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment