इन्दौर-
दिनांक 01 फरवरी 2018- शहर मे अवैध मादक पदार्थो की खरीदी
ब्रिकी पर रोक लगाने व आरोपियों की पतारसी कर, आरोंपियों
विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस
अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों
को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के
माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिा थाना रावजी बाजार क्षेत्र मे अवैध मादक
पदार्थ ब्राउन शुगर कोबेचने के लिये खडा हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा
पुलिस थाना रावजी बाजार के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके
पर पहुंचकर एक व्यक्ति नाम 1. अमित पिता बाबूराव सिलसाठ उम्र 32
साल नि. 86/2 मोती तबेला रावजी बाजार इन्दौर को पकड़ा गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित की तलाशी लेने पर उसकी जेब मे से एक पारदर्शी पन्नी
के अन्दर ब्राउन रंग का पाउडर जैसा पदार्थ रखा मिला तथा पन्नी मे मौजूद पदार्थ को
रगड़कर, चखकर, सुँघकर तथा जलाकर परीक्षण किया गया तो उक्त
पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया। पन्नी मे मौजूद पदार्थ को तराजू से नापने पर
आरोपी अमित के कब्जे से कुल लगभग 22.30 ग्राम ब्राउन शुगर रखा मिला। आरोपी से
ड्रग रखने के संबंध मे लायसेंस तलब किया गया जो आरोपी ने नहीं होना बताया। आरोपी
के कब्जे से लगभग 22.30 ग्राम ब्राउन शुगर (जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार
में कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये तक) जप्त किया गया। आरोपी
का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी के
विरुध्द थाना रावजी बाजार मे अपराध क्रमांक 49/18 धारा 8/21 स्वापक औषधी और
मनःप्रभावी अधिनियम एनडीपीएस एक्ट 1985 का पंजीबध्द किया गयाहै। पुलिस टीम
द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी अमित ने बताया की वह इन्दौर का मूल निवासी है तथा
कक्षा 8 वी तक पढा है। उसके विरुध्द थाना रावजी बाजार, थाना
जूनीइन्दौर व थाना बाणगंगा मे हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट,
चाकू
बाजी , अवैध वसूली, अवैध शराब की तस्करी जैसे कुल दो दर्जन
से अधिक अपराध पंजीबध्द हैं। आरोपी नशा करने का आदी है तथा पहले वह रवि काला नि.
मोती तबेला के लिये पाउडर बेचने का काम कमीशन के तौर पर किया करता था तथा विगत दो
साल से वह खुद सीधे अपने ग्राहक बनाकर उन्हें ब्राउन शुगर बेचने लगा। आरोपी ने
बताया कि वह शेरू लाला निवासी आगर से ब्राउन शुगर लाकर इन्दौर शहर मे बेच रहा है।
आरोपी विगत दो साल में एक किलो से अधिक ब्राउन शुगर शहर मे खपा चुका है। आरोपी ने
पूछताछ पर बताया की वह 2-2 मिलीग्राम की पुढ़िया बनाकर लोगो को 1000
रुपये में बेचा करता था। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह पहले लोगों को बिना पैसे
लिये नशा कराता है तथा बाद मे जब उन्हें लत लग जाती है तो महंगे दाम मे उन्हे
पुढ़िया बेचा करता है जिन लोगों के पास पैसे नही होते हैं वे आरोपी अमित के पास
मोबाईल तक गिरवीं रखकरउससे माल खरीद कर नशा करते हैं।
पुलिस
टीम द्वारा आरोपी से पुछताछ की जा रही हेै जिसमें वह किन लोगों से माल लिया करता
था तथा किन किन को माल सप्लाय किया करता था तथा अन्य लोगों के नाम सामने पर उनके
विरुध्द वैधानिक कार्वयाही की जावेगी ।
No comments:
Post a Comment