Thursday, February 8, 2018

शौक पुरा करनें के लिए वाहन चोरी करनें वाला आरोपी, अपनें नाबालिक साथी के साथ पुलिस थाना अन्नपुर्णा की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018- शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियो की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करनें हेतू थाना प्रभारी अन्नपुर्णा श्री बीएल मंडलोई को समुचित दिशा निर्देश दियें।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना अन्नपुर्णा पर मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि विनोद पिता संजू उम्र 23 साल निवासी सुदामा नगर इन्दौर और उसका एक साथी अपचारी बालक, दोनो रोजाना बदल-बदल कर टू व्हीलर चला रहें है। तथा विनोद मो. सा. पेशन प्रो व अपचारी बालक स्कुटी पेप लेकर खडें है। उक्त सुचना पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा विनोद व उसके साथी को प्रेशन प्रो व स्कुटी पेप के साथ पकडा। पुलिस पुछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि एक्टिवा एमपी 09/युई 8202 सफेद कलर की पुलिस थाना पलासिया, एक्टिवा एमपी 43/एमबी 6415 ब्लु कलर थाना चदंन नगर, पेशन प्रो एमपी 09/क्यूए 1465 थाना राजेंद्र नगर व सफेद रंग की एक्टिवा एमपी 41/एमजी 3675 रणजीत हनुमान मंदिर सें, टीवीएस स्कुटी पेप एमपी 09/एसबी 3355 व पेशन प्लस एमपी 09 एनबी 9356 कुल 6 वाहन चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से वाहन जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वाहन चोरी के बारे मे पुछताछ की जा रही है। आरोपी विनोद ने पुछताछ पर बताया कि टु व्हीलर चलानें का शौक पुरा करने व रूपयें के लिए सूनें स्थानों पर से वाहन चोरी करतें थें।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपुर्णा श्री बीएल मंडलोई, पीएसआई बृजमोहन सिंह भदौरिया, सउनि रोहित डेविड, सउनि राजेंद्र कुमार, प्रआर 2641 बृजभुषण सक्तावत, प्रआर उदयभान सिंह, आर विश्वस्वरूप, मआर सपना की सराहनीय भुमिका रही।

No comments:

Post a Comment