इन्दौर-दिनांक
08 फरवरी 2018-शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों
पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र द्वारा चोरी करने वाले पूर्व बदमाशो एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, प्रभावी
कार्यवाही करने कि लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच
इंदौर की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश
दिये गये।
उक्त निर्देशों पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम
द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकरऐसे अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार
प्रयास किये जा रहे थे। इन्हीं प्रयासों के चलते दिनांक 08.02.18 को
मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले कुखयात
बदमाश 1. अनिल उर्फ बन्टा पिता मुन्नालाल यादव निवासी नरसिहं की चाल पाटनीपुरा
इंदौर, 2. सुदीप पिता रमाकान्त मिश्रा निवासी नरसिहं की चाल पाटनीपुरा इंदौर,
3. लखन
उर्फ लखखा पिता अर्जूनसिंह ठाकुर नि. नेहरु नगर इंदौर तथा 4. रोहित पिता राजू गौहर निवासी न्यू
पलासिया इंदौर इन दिनों वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उक्त सूचना की
सत्यता की जांच कर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर
पुलिस ने चारों आरोपियों को घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपी अनिल यादव, सुदीप
मिश्रा, लखन ठाकुर, रोहित गौहर को गिरफ्त में लेकर पुलिस
द्वारा सभी आरोपियों से वाहन चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई तो, पुलिस
पुछताछ में आरोपी अनिल ने बताया कि उसने आरोपी सुदीप के साथ मिलकर दवा बाजार इंदौर
से मोटर साईकिल चोरी की की थी बाद में
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों द्वारा चुराई गई मोटर साईकिल पेशन प्रो- रेड ब्लेक
क्र.एम पी 09 एम जेड 1238 बरामद की गई
जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाना संयोगितागंज के अप क्र.- 51/ 18 धारा - 379
भादवि में दर्ज की गई थी। थाना संयोगितागंज के उक्त अपराध में दोनों आरोपियों को
गिरफ्तार कर, वाहन जप्त किया जाकर इन्हें थाना संयोगितागंज
के सुपुर्द किया गया है।
इसी प्रकार पूछताछ के दौरान आरोपी लखन व रोहित
ने मिलकर आपस में थाना लसुडिया क्षेत्र
सें एक और मोटर साईकिल चोरी की घटना करना कबूल की। दोनों आरोपियों से मोटर साईकिल
क्र. एम पी 09 एन क्यू 8659 बरामद की गई है
जो कि थाना लसुडिया के अपराध क्र. अप क्र. -875/17 धारा-379
भादवि से संबंधित है। आरोपी लखन व रोहित को उक्त अपराध में गिरफ्तार कर आरोपियों
से बरामद मोटर साईकिल जप्त कर ली गई है ।
पकड़े गये चारों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति है।
आरोपी अनिल उर्फ बन्टा यादव, रिक्शा चलाने का काम करता है जिसके
खिलाफ पूर्व में थाना परदेशीपुरा, एम.आई.जी, तुकोगंज,
संयोगितागंज,
रावजी
बाजार, पलासिया में चोरी, नकबजनी,
लूट,
व
जुआ एक्ट, व मारपीट के कई अपराध पंजीबध्द हो चुके है, जो न्यायालय में
विचाराधीन है। आरोपी सुदीप मिश्रा,पेट्रोल पम्प पर काम करता है जिसके
खिलाफ भी थाना एमआईजी में 25 आर्म्स
एक्ट व चोरी के अपराध पंजीबध्द हो चुके है। आरोपी लखन साफ सफाई का काम करता है
जिसके खिलाफ एमआईजी, किशनगंज, रावजी बाजार में
लडाई झगडे व चोरी के प्रकरण पंजीबध्द हुए तथा रोहित भी सफाई का काम करता है जिसके
खिलाफ भी थाना पलासिया व अन्य थानों में आपराधिक प्रकरण पंजीध्द हुए है। पुलिस
द्वारा चारों आरोपियों से अन्य वारदतों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही
हैं, जिसमें वाहन चोरी की कई ओर घटनाओं का खुलासा होनें की संभावना है।
No comments:
Post a Comment