Thursday, February 8, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 50 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 51 आरोपियों, इस प्रकार कुल 101 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

21 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सबनीस बाग शिव मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 29 सबनीस बाग इंदौर निवासी संजय पिता रामेन्द्र सिंह सेंगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1510 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 07फरवरी 2018 कों 23.30 बजें, नवाकार स्कूल के पास गौरी नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मुकेश पिता सुरेश वर्मा, निलेश पिता ईश्वरदास साहू, पुरषोत्तम पिता बन्टीलाल तथा जगदीश पिता अमोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी सुगन बाई पति स्व. बाबूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 05 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 फरवरी 2018- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना कैफे ढाबा देवगुराड़िया एवं फली फाटा खुड़ैल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अपना कैफे ढाबादेवगुराड़िया निवासी खयालीलाल पिता बगदीराम सालवी तथा ग्राम फली थाना खुड़ैल निवासी जगदीश पिता भारतसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 14.05 बजें, मल्हार आश्रम के पास रामबाग से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मल्हार आश्रम के पास रामबाग निवासी विशाल पिता कृष्णा राव दातिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।            
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इमली बाजार कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 90 बक्षीबाग नार्थ कमाठीपुरा इन्दौर निवासी राजेश पिता गिरधारी गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2018 को 14.10 बजें, चंदूवाला रोड़ चंदननगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राजकुमार नगर बांक इंदौर निवासी राजा पिता अब्दुल रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment