Thursday, January 11, 2018

अवैध रुप से पाउडर का नशा करने वाले तीन आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्दशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की तीन व्यक्ति एमआईजी थाना क्षेत्र मे रूस्तम के बगीचे कॉम्पलेक्स के पास अवैध रूप से ब्राउन शुगर (स्मेक) का क्रय व्रिकय कर पाउडर का नशा कर रहे है। उक्त  सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम थाना एमआईजी की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंची, तो वहां पर तीन व्यक्ति पाउडर का नशा करते मिलें, जिन्हे पकडकर नामपता पूछने पर उन्होने अपना नाम (1) वीरू उर्फ प्रकाश पिता सेवाराम डोबरे उम्र 32साल निवासी 509 रूस्तम का बगीचा इंदौर, (02) लखन सिंह पिता स्व. चेन सिंह ठाकूर उम्र 57 नि. 6/37 कोटला सुल्ताना बाद नया बसेरा भोपाल है, जो कि इंदौर के खुखयात गुंडा विक्का उर्फ विक्रम पिता बद्रीलाल नि इंदौर का ससुर है तथा (03) चंप्रीत उर्फ हैप्पी पिता हरमिन्दर सिंह शासन उम्र 20 साल निवासी मकान नम्बर 1163 स्किम न. 114 पार्ट-1 विजयनगर इंदौर का होना बताया। आरोपियों के पास से 10 पुढिया पाउडर की व पाउडर पीने की फोईल पन्नी, भोंगलीया, व अन्य सामग्री जप्त की गयी। आरोपीगण अवैध रूप से मादक पादर्थ का नशा करते मिलने से मादक पादर्थ व पीने की सामग्री मिलने पर आरोपीगण का कृत्य धारा 8/27 एनडीपीसी एक्ट का अपराध पाये जाने से आरोपी से उपरोक्त सामग्री जप्त कर गिराफ्तार किया गया तथा थाना एमआईजी पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना की जा रही है।

आरोपीगण का आपाराधिक रिकार्ड की जानकारी निकालने पर पता चला की आरोपी वीरू उर्फ प्रकाश थाना एमआईजी का सूचीबध्द गुंडा होकर दर्जनो अपराध पंजीबध्ज हो कर न्यायालय से वारंट जारी है। आरोपी वीरू कुछ समयपूर्व ही राजस्थान मे स्मेक लेने गया था, तब उसे राजस्थान पुलिस द्वारा पकडा गया था। दूसरं आरोपी चंप्रीत उर्फ हैप्पी के भी विरूध्द भी थाना लसुडिया व विजयनगर मे अपराध पंजीबध्द हो कर न्यायालय मे विचाराधीन है तथा कुछ समय पूर्व ही आरोपी चंप्रीत उर्फ हैप्पी के विरूध्द थाना लसुडिया मे धारा 8/27 एनडीपीसी एक्ट का अपराध पंजीबध्द हुआ था। तीसरा आरोपी लखन, खुखयात गुंडे विक्का भाऊ का ससुर है व विक्का भाऊ अपने ससुर से ब्राउन शुगर (पाउडर) का अवैध रूप से विक्रय करवा रहा था। विक्का भाऊ की पुलिस द्वारा तलाश कि जा रही है मिलने पर काफी मात्रा मे ब्राउन शुगर मिलने की संभावना है तथा राजस्थान मे कहाँ-कहाँ से पाउडर व मादक पदार्थ आ रहे है, उन स्थानो का पता भी चल सकता है। आरोपीगणो के विरुध्द थाना एमआईजी मे धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपीगण कहां से पाउडर खरीदते थे इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment