Thursday, January 11, 2018

अवैध पिस्तौल लिये फिर रहा बदमाश रवि उर्फ बच्चा क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। आरोपी के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल बरामद।


इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2018- शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत व तस्करी को रोकने व इनमें लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कर कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्रसिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु लगाया।
इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र स्थापित किये तथा ऐसे अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार प्रयास किये गयें। इन्ही प्रयासों के चलते दिनांक 11.01.18 को मूखबिर से सूचना मिली कि पुलिस थाना भंवरकुआ क्षेत्रान्तर्गत कुखयात बदमाश रवि उर्फ बच्चा नि. छोटा बांगडदा इंदौर, थाना भंवरकुआ क्षेत्र में अवैध पिस्तोल लिए घूम रहा है। पुलिस टीम द्वारा सूचना की सत्यता की जांच कर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करतें हुए, मुखबिर द्वारा बताये स्थान ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास पहुंचें। जहां आरोपी रवि उर्फ बच्चा एप्पल अस्पताल के पास दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकडा़ गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध देशी पिस्तोल बरामद हुई, पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया।  आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के जुर्म में थाना भंवरकुआ पर अप.क्र. 28/18 धारा 25 आर्म्‌स एक्ट के तहत पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

   पुलिस पुछताछ में आरोपी रवि उर्फ बच्चा से मालूम हुआ कि वह रानीपुरा में कॉस्मेटिक सामान की दुकान चलाता है, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अनेंकों आपराधिक प्रकरण शहर में पंजीबध्द्‌ हुए है। आरोपी से पुलिस पूछताछ जारी है, जिसमें आरोपी व्दारा अवैध हथियार कहां से खरीदा गया है तथा अन्य कौन आरोपी अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करते हैं इस संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।


No comments:

Post a Comment