इन्दौर-दिनांक
11 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 32 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 41
आरोपियों, इस प्रकार कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 10 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जनवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 87
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जनवरी 2018-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 10 जनवरी 2018 कों 12.30 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर बडी लाईन रेल्वे स्टेशन के सामनें वाली गली इन्दौर से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो. मजहर पिता
मो अब्दुल्ला, मो. शहनवाज उर्फ शानू पिता अब्दुल कय्युम को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वाराकल दिनांक 10
जनवरी 2018 कों 22.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पावर
हाउस के पास ताज नगर खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, मो सोहेब पिता मो सलीम, टिपु उर्फ वहिद
पिता अब्दुल अजीज, मो शादाब पिता मो. सलीम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जनवरी 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 10 जनवरी 2018 को 22.15 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर यशवंत तिराहा पुल के उतार पास स्टेशन रोड इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 118 सगंम नगर इन्दौर निवासी अभिषेक पिता
गोविंद सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
01
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक11 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 10 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जनवरी 2018 को
19 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 113
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जनवरी 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 10 जनवरी 2018 कों 18.40 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास लुनियापुराइन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सजंय पिता संतोष, रामअवतार
पिता कप्तानसिंह ठाकुर, रवि पिता नाथूराम विश्वकर्मा, अमित
पिता पुरूषोत्तम शर्मा, आशीष पिता मोहनलाल गुप्ता को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 8238 रूपयें नगदी व 52
ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 जनवरी 2018- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास इनायतपुरा फाटा और
खतेडिया तालाब बेटमा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवली
मोहल्ला बेटमा इंदौर निवासी अर्जुन पिता हेमाजी और खतेडिया बेटमा इन्दौर निवासी
कालू पिता रामरतन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जनवरी 2018-पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2018 को 12.20
बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के सामनें कुडाना
रोड सांवेर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम
रिंगरोनिया सांवेर इन्दौर निवासी जीवन पिता काशीराम परमार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment