इन्दौर-दिनांक
11 जनवरी 2018-शहर की शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले
नौनिहालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप
महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं
पुलिस अधीक्षक मुखयालय, इन्दौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन,
में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, इन्दौर श्री प्रदीप सिंह चौहान व्दारा
यातायात उप पुलिस अधीक्षकों एवं यातायात पुलिस के माध्यम से, आज
दिनांक 11.01.18 को शहर के पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्र के
विभिन्न चौराहों पर माननीय सुप्रीममकोर्ट नई दिल्ली व्दारा दिये गये निर्देशो के
अनुरूप स्कूलों में बच्चों को परिवहन करने वाली स्कूली बसों, ऑटोरिक्शा,
वैन
व मैजिक वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान यातायात पुलिस इंदौर
व्दारा स्कूली वाहनों की चैकिंग कर सभी वाहनों का फिटनेस, बीमा, रजिस्टे्रशन,
लायसेन्स,
प्रदूषण
कार्ड, आदि चैक किये गये। चैकिंग के दौरान 40 स्कूली बस,
03
वैन, 04 टाटा मैजिक एवं 01 तूफान गाड़ी, 01 बड़ी मैजिक सहित
कुल 50 स्कूली वाहनों के विरूद्वमोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत
कार्यवाही की गयी।
इसके अतिरिक्त, इंदौर यातायात
पुलिस व्दारा क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय व्दारा बनाये गये दल के साथ भी सयुक्त रूप
से कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment