Saturday, January 6, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में  30 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 58 आरोपियों, इस प्रकार कुल 86 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रेवती सरकारी स्कूल के पीछे एवं बाणगंगा नाका सुलभ काम्पलेक्स के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 188 ग्राम रेवती पटेल कालोनी इंदौर निवासी सतवीर सिंह उर्फ लाली खालसा पिता संतोषसिंह खालसा एवं 113/4, स्कीम नं. 114 पार्ट-2 विजय नगर इंदौर निवासी प्रीतपालसिंह पिता त्रिलोकसिंह सिद्धू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1400 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।     
                पुलिस थाना विजय नगरद्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 12.45 बजे, धाम मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 182 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी मो. अशफाक पिता मो. सरफराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 14.00 बजें, नर्सरी कालोनी इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलेंं, गोकुल सिंह पिता आनंद सिंह राठौर, प्रकाश पिता भगवान सिंह परिहार, भगवान सिंह पिता दल्लू सिंह, शांतिलाल पिता अर्जुंन चौहान तथा उमराव पिता गुरमुख चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।     
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 23.00 बजें, गोमा की फेल, सांई मंदिर के पास मेला ग्राउण्ड इंदौर से खिलौने की सामग्री से हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलेंं, कालू पिता प्रेमनारायण रायकवार, प्रदीप पिता रामचंद्र लालवानी, संजय पिता प्रभु विरला, शुभम पिता दिलीप तोमर तथा विजय पिता कालू रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व अन्य जुआ संबंधीउपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही कीगयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीत नगर इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलेंं, मनोज पिता पांडु सेन, गजानंद पिता चम्पालाल सांवले तथा अखिलेश पिता कमल पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1580 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।      
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2018 कों 00.10 बजे, भिश्ती मोहल्ला नाले के किनारे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलेंं, इमरान पिता अब्दुल अजीज, सलमान पिता युसुफ, शकील उर्फ गोलू पिता इस्माईल खान, मो. वसीम पिता मो. सलीम, यासीन पिता युनुस तथा शाहिद पिता मो. सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10 हजार 700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

No comments:

Post a Comment