Saturday, January 6, 2018

कलेक्टर कार्यालय इंदौर के परिसर से मोबाईल फोन चुराने वाला आरोपी, चोरी के मोबाइल सहित क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, आरोपी कार्यालय परिसर में ही प्रायवेट कर्मचारी के रूप में करता था काम



इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे हो रही मोबाइल चोरीयो पर अंकुश लगाने हेतु, चोरी करने वाले बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने कि लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कलेक्टर परिसर से मोबाईल चोरी होने कि घटना हो रही थी जिसके तारतम्य मे क्राईम ब्राँच टीम को सूचना मिली की थाना रावजी बाजार क्षेत्र मे एक व्यक्ति मोबाईल बेचने की फिराक मे घूम रहा है, सूचना की तस्दीक करते हुये थाना रावजी वाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी विशाल पिता विकास चौहान नि. 29 चन्द्रभागा मेन रोड भाट मोहल्ला इंदौर को पकडा जिससे मोबाईल सेमसंग गैलेक्सी ग्रेड नियो के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब न देकर, पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह कलेक्टर ऑफिस मे पटवारी श्री रामेश्वर उजले के पास कम्प्यूटर संबंधी कार्य करता था, जहां से आज से करीब आठ दस माह पूर्व कलेक्टर परिसर के रुम नं. जी 9 तहसील से आरोपी विद्गााल ने यह मोबाईल चुराया था, जो पटवारी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का था।
         आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह वर्ष 2008 से कलेक्टर आफिस मे डाटा इंट्री का कार्य करता था तथा वर्ष 2014 मे उसने डाटा इंट्री का कार्य छोड़कर पटवारी श्री रामेश्वर उजले के पास कम्प्यूटर का कार्य करने लगा पटवारी के कार्य हेतु वह कलेक्टर परिसर के रुम जी 9 तहसील मे कार्यालय मे आने जाने लगा तभी उसने मोका पाकर रुम नं. जी 9 से उक्त मोबाईल को चुराया था एवं आरोपी ने उस मोबाईल में लगी सिम तोडकर फेक दी थी एवं स्वयं की सिम नं. 9644444884 लगाकर इस्तेमाल कर रहा था और रुपयों की आवश्यकता होने के कारण आज यहामोबाईल बेचने की फिराक मे था।

         आरोपी विशाल चौहान के पास से जप्त मोबाईल सेमसंग गैलेक्सी ग्रेड नियो की रिपोर्ट थाना रावजी वाजार के अपराध क्रं. 89/17 धारा 380 भादवि का मश्रुका होने से आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना रावजी वाजार के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से कलेक्टर परिसर मे चोरी हुये मोबाईलों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment