Saturday, January 6, 2018

शौक के लिये गाड़ियां चुराने वाले दो वाहन चोर, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपियों से चोरी किया हुआ वाहन किया पुलिस ने बरामद



इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र (शहर) इन्दौर द्वारा शहर में बढ़ रही बाहन चोरी की आरदातों पर अंकुद्गा लगाने व चोरी गये वाहनों की पतासाजी किये जाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किा गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यम दिशा-निर्देश दिये गये।
        क्राईम ब्रॉच कि टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये इंदौर शहर मे अपने शौक को पूरा करने के लिये गाड़ी चुराने वाले दो वाहन चोरों 1- जितेन्द्र पिता स्व. मोहनलाल चोरसिया उम्र 19 साल निवासी बापू किराना के पास अखण्ड नगर एरोड्रम इंदौर 2- अमित उर्फ अम्मू पिता स्व. रमेश करोसिया उम्र 19 साल निवासी इंद्रा नगर चार खम्बे बाली गली इंदौर, को पकडा गया।
                 आरोपियों से पूछताछ करने पर, आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि वह मूल रुप से सीहोर जिले का रहने वाला है तथा यहां इंदौर में आरोपी का भाई पान की दुकान पर काम करता है। आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि  प्रकरण के अन्य आरोपी अमित करोसिया के साथ उसके घर जैसे संबंध है और अमित उसका अच्छा दोस्त है । आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि वह इंदौर में  अमित की मां के साथ मजदूरी करने जाता है चूॅकि आरोपी अमित की मां नगर निगम में झाडू लगाने का काम करती है। लेकिन मजदूरी करने से शौक पूरे नही होपाते थे इसलिये उसने अपने दोस्त अमित करोसिया के साथ मिलकर गाडी चुराने का प्लान बना लिया था।  आरोपी अमित करोसिया से पूछताछ में बताया कि उसके पिता जी नहीं है जबकि मां नगर निगम में झाडू लगाने का काम करती है आरोपी ने बताया कि  आरोपी जितेन्द्र चोरसिया बचपन का दोस्त है जोकि दोनों स्कूल में एक साथ पडते थे। आरोपी ने बताया कि इंद्रा नगर में खुद का मकान है  जहां वह निवास करता है। आरोपी अमित ने पूछताछ में आरोपी जितेन्द्र के साथ मिलकर शौक पूरा करने के लिये बाईक चुराने का प्लान किया था ।

                 आरोपियों ने बताया कि उन्होंनें पंचमूर्ति नगर राजनगर के पास इंदौर से एक बर्थडे पार्टी से मोटर साईकिल चोरी की थी जिसे राजमोहल्ला के पास गार्डन में खड़ी कर दी थी। बाद में दोनों आरोपी उस गाड़ी को बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसका सौदा कहीं नहीं हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर से दोंनों आरोपियों को गाडी़ पर बैठकर किले मैदान की तरफ घूमते हुये पाये जाने पर घेराबंदी की गई जिन्हें पकड़कर थाना चंदननगर के सुपुर्द किया गया।  आरोपियो के कब्जे से मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-09/एनटी-7563 जप्त की गईहै। उक्त वाहन की तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि यह गाड़ी चोरी की है, जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाना चन्दननगर पर अपराध क्रमांक 6/18 धारा 379 भादवि पर दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वाररातों व वाहनों तथा इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है,जिसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

No comments:

Post a Comment