इन्दौर-
दिनांक 29 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 67 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
23
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 28 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को
01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अगस्त 2017-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 28 अगस्त 2017 को 13.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ब्राईट स्कुल के सामनें जावरा कम्पाउण्ड इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 446 श्यामा चरण शुक्ला नगर इन्दौर निवासी अरूण
पिता नारायण रेपुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अगस्त 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28
अगस्त 2017 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गली
न. 02 हीनाकालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अशरफ
नगर इन्दौर निवासी अंजुम पिता सईद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
संतुर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 29 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 152 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
22
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 28 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. केतहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
43
गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2017 का
43 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी तथा 79
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अगस्त 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 28 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नंदा ढाबे के पास हवा बंगला के सामनें और साई मंदिर के पास हवाबंगला मेन रोड
इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, सुरज पिता चंद्र
गोरखा और विजय पिता परशराम मोटवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2045
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28
अगस्त 2017 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मंहुगांव पुलियाके पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, मांगीलाल पिता हीरालाल पटेल, मों. शेरू पिता अब्दुल रज्जाक, नासीर
पिता रजाक मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 475
रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28
अगस्त 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
जिंसी चौराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 114
सुभाष मार्ग इन्दौर निवासी पप्पु पिता रामपाल गर्ग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अगस्त 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुरपाल ढाबे के पीछे मालवीय
नगर और राज ढाबे के सामनें रोड गायकवाड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, मालवीय नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता रामनाथ जायसवाल और धारनाका
मंहु इन्दौर निवासी सुभाषपिता छगनलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 150 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अगस्त 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
28 अगस्त 2017 को 01.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर राज मोंहल्ला अंग्रेजी वाईन शाप के सामनें इन्दौर से
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, दिनेश पिता दयाप्रसाद जायसवाल, अमित
पिता रामलाल चौरसिया, विक्रम पिता कानसिंह, राजेश पिता
भय्यालाल सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अगस्त 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28
अगस्त 2017 को 10.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर
पुराना थाना चौराहा चदंन नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
754/9 समाजवाद इंदरा जागडीयाइन्दौर निवासी मनोंज पिता बजरंगलाल जागडिया को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28
अगस्त 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर शिव
मंदिर के पास सेठी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 142
सेठीनगर इन्दौर निवासी सागर पिता कालु बसौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कोयला बाखल मच्छी बाजार और
मच्छीबाजार कलाली के सामनें मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
बेडवाल
गांव तह. बदनावर जिला धार निवासी जितेंद्र पिता ईश्वरलाल सोनारे और 34
सागौर कुटी थाना बेटमा इन्दौर निवासी दीपक पिता सुरेश शाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment