इन्दौर-दिनांक
29 अगस्त 2017- पुलिस
थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत छोटा सिरपुर तालाब के पास दिनांक 24.08.17 की
सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव रक्तरंजिश अवस्था में मिलने पर मृतक की पहचान संतोष
पाहुजा पिता रोशनलाल पाहुजा उम्र 40
वर्ष निवासी द्वारिकापुरी इंदौर के रूप में हुई। जिस पर से थाना चंदन नगर द्वारा
मर्ग कायम कर जांच से हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूध्द पंजीबद्ध कर
अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान पाया कि दिनांक 23-24
अगस्त-2017 की दरम्यानी रात अज्ञात आरोपियों
द्वारा मोबाईल व्यापारी संतोष पाहुजा पिता रोशनलाल पाहुजा की गला रेतकर एवं चाकूओं
से कमर व पेट में मारकर हत्या कर दी गयी।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरण के अज्ञात
आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवेकसिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक
पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी द्वारा एक
विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर नगर पुलिस
अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के
नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित कर, आरोपियों
की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम के द्वाराअपने मुखबिर तंत्र को
और सक्रिय करते हुए, मृतक के साथ काम करने वाले एवं मिलने
जुलने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त की जिसमें पुलिस टीम को संदेही नौकर मुकेश
चौबे, जो की संतोष का सबसे करीबी था एवं घटना दिनांक
से गायब था पर शंका हुई। इस दिशा में कार्य करते हुए, टीम
को सफलता मिली एवं कल दिनांक 28.08.17 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की घटना
करने वाले मुखय आरोपी मुकेश व उसका साथी अपने मकान से सामान लेने एवं मकान खाली
करने के लिये दमोह से इंदौर आ रही बस में सवार है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा
मधुमिलन चौराहे पहुंचकर दमोह से सागर से आने वाली बसो की चैकिंग की जिसमें आरोपी
मुकेश व उसका साथी पुलिस गिरफ्त में आ गये। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम मुकेश पिता
मनमोहन चौबे निवासी ग्राम रसुईया थाना कुम्हारी जिला दमोह हाल गंगा नगर इंदौर एवं
इसके साथी ने अपना नाम रामदीन पिता गुलाब विश्वकर्मा निवासी ग्राम रसुईया थाना
कुम्हारी जिला दमोह हाल गंगा नगर इंदौर के होना बताया। आरोपियों से घटना के संबंध
में पूछताछ करने पर मुकेश चौबे ने बताया
कि मेरा सेठ संतोष पाहुजा अपने पास मोटी रकम रखताथा साथ ही अपनी गाडी के चाबी के
गुच्छे में मोबाईल दुकान की चाबी भी रखता था। घटना के एक दिन पूर्व मैने सेठ संतोष
के पास एक सवा लाख रूपया रखा देखा था। रकम देख मेरे मन में लालच आ गया जिस पर से
मैने घटना दिनांक 23.08.17 की रात 9.30
बजे करीब फोन से सेठ को चंदन नगर बुलाया एवं सिरपुर तालाब के पास घुमाने के बहाने
ले जाकर अपने साथी रामदीन के साथ मिलकर सेठ संतोष की गला रेतकर एवं चाकूओ से पेट
एवं पीठ में वार कर हत्या कर उसके जेब में रखी दुकान की चाबी एवं जेब में रखे
रूपये नगदी तथा सेठ के हाथ में पहनी सोने की अंगूठी लूट ली। रामदीन द्वारा संतोष
को चाकू गले पर मारते समय मैने संतोष को पीछे से पकडा था जिस पर से चाकू मेरे
दाहिने हाथ में लगकर आरपार होकर गंभीर चोट आई है। इसके बाद जेल रोड़ स्थित दुकान पर
पहुंचकर मैने व रामदीन ने दुकान के लॉकर में रखे रूपये भी चोरी कर, वहां
से रामदीन सहित भाग गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके कब्जे से कुल 93,000/-रूपये एवं घटना में प्रयुक्त चाकूओ को
जप्त किया गया है। आरोपियों से प्रकरण में अन्य साक्ष्य एकत्र करने हेतुआरोपियों
को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाड प्राप्त किया जा रहा है।
आरोपी मुकेश पिता मनमोहन चौबे तीन साल पूर्व
अपने ही गांव रसुईया थाना कुम्हारी जिला दमोह से एक नाबालिक लड़की को अपहरण कर
इंदौर लाया था एवं उसे डरा धमकाकर अपनी पत्नि बनाकर रखे था। आरोपी को दमोह पुलिस
भी तीन साल पूर्व से अपहरण के केस में तलाश रही है, जिसके
संबंध में दमोह पुलिस को सूचना दी गई है।
उक्त हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर आरोपियों को
पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश
सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि
अशरफ अली अंसारी, प्रआर. राकेश सिंह आर. पंकज सावरिया, आर.
आरीफ खान, आर. अरविन्द सिंह, आर.
विपीन पाठक तथा आर. विक्रम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment