Tuesday, August 29, 2017

युवती को परेशान करने वाला फेसबुक फ्रेन्ड, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त्‌ में


इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, मैं शाजापुर की रहने वाली हू और इन्दौर में अपनी बहन के साथ रह कर पढ़ाई कर रही हूं। फेसबुक के माध्यम से मेरी पहचान रोहित कल्याणे से हुई थी, जिस पर हमने आपस में एक दूसरे के मोबाइल नंबर दिये थे। इसके बाद रोहित मुझे बार-बार कॉल कर परेशान करने लगा तथा मेरे ही कॉलेज में उसने एडमिशन करा लिया है और मुझ पर शादी करने के लिये दबाव बना रहा है।मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जान से मारने व बदनाम करने की धमकी देता है और बार-बार मिलने का बोलता है तथा आये दिन मेरा पीछा करता है। 

            उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए आरोपी रोहित कल्याणे पिता संजय कल्याणे उम्र 22 वर्ष निवासी गाड़ी अड्‌डा जूनी इन्दौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शुभम से पूछताछ करने पर पता चला कि वह जंजीर वाला चौराहा पर साफ सफाई का काम करता है और 12 वीं पास है। आरोपी रोहित पुलिस थाना तुकोगंज के अप. क्रं. 561/16 धारा 376(2) भादवि के प्रकरण में दो माह जेल में था, जो जेल से छूटने के बाद आवेदिका के कॉलेज में एडमिशन लेकर उसे परेशान कर रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया है।

No comments:

Post a Comment