इन्दौर-दिनांक
29 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर शहर इंदौर
द्वारा शहर के विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों कि धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी
कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम
ब्राँच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये
गये।
क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा शहर के फरार
आरोपियों की धरपकड़ के अभियान हेतु टीम का गठन किया गया। अपराध शाखा इंदौर को
मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि थाना नारकोटिक्स विंग इंदौर के अपराध क्रं. 10/17
धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरण मे
तस्कर अमजद पिता मंसूर पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ला खजराना इंदौर काफी दिनों से
फरार चल रहा है। आरोपित अमजद पिता मंसूर पटेल को मुखबिर की सूचना के आधार परखजराना
क्षेत्र में घेराबंदी कर पकडा गया। नारकोटिक्स विंग इंदौर द्वारा करीब चार माह
पूर्व आरोपी फिरोज उर्फ बच्चन निवासी खजराना से अवैध चरस जप्त कि गई थी जिसमें
आरोपी फिरोज ने पूछताछ के दौरान उक्त चरस को अमजद बाबा के द्वारा दिलाया जाना
बताया था। फिरोज के पकडाने की खबर लगने के बाद से ही आरोपी का प्रकरण में नाम
सामने आने पर तस्कर अमजद बाबा, गुजरात व मुम्बई भाग गया था। वह मुम्बई
एवं गुजरात मे भी फरारी के दौरान चरस सप्लाय करता रहा। अमजद बाबा अपने घर खजराना
इंदौर हाल ही में आया था जिसे मुखबिर द्वारा सूचना देने पर क्राईम ब्रांच इंदौर ने
धरदबोचा। अमजद बाबा पूर्व मे नाहरशाह बली दरगाह मे खजराना मे मुजावर भी था वहा से
करीब डेढ साल पूर्व काम छोडकर चरस की तस्करी मे लग गया था। क्राईम ब्रांच द्वारा
आरोपी अमजद को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना नारकोटिक्स विंग इंदौर के
सुपुर्द किया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment