Tuesday, August 29, 2017

राजस्थानों में लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न अपराधो में फरार आरोपीयों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। इस पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरेशी इंदौर के मार्गदर्शन में ऐसे फरार आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु लगाया गया।
उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए, पिछले कुछ दिनों में कई फरारी एवं ईनामी बदमाशों को क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा गिरफ्तार किया गया था। क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई थीं कि राजस्थान में करोडों की धोखाधडी करने वाला जोधपुर राजस्थान के शास्त्रीनगर थाने का वांछित अपराधी शहर में फरारी काट रहा है। इस बिन्दु पर और अधिक जानकारी एकत्रित करने पर सूचना प्राप्त हुई कि संतोष पिता रतिलाल शाह उम्र 50 साल नि. ओआर-478 कैलोदहाला थाना लसूडिया इंदौर जो राजस्थान के जोधपुर में शास्त्रीनगर पुलिस थाने के अप.क्रं. 302/2016 धारा420,406,467,468,471,120-बी भादवि में कई लोगों से धोखाधडी कर फरार चल रहा है, जो कि वर्तमान में  अपने निजी कार्य हेतु इंदौर आया हुआ है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा मुखबिरों को आरोपी के पीछे लगाया गया एवं थाना शास्त्रीनगर जोधपुर से संपर्क कर मामले की जानकारी ली गई, थाना शास्त्रीनगर राजस्थान पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी संतोष शाह ने राजस्थान में कई लोगों के साथ एंटिक स्टोन से बने चशमें दिलाने के नाम पर करोडों की धोखाधडी की है एवं वर्तमान में फरार है। थाना शास्त्रीनगर पुलिस को आरोपी संतोष शाह के इंदौर में होने की सूचना दी गई।
मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा आरोपी संतोष शाह को पकड़कर पूछताछ हेतु थाना लाया गया, जहां आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा राजस्थान में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्टोन चमकाने वाले केमीकल के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ चुका है। उक्त फरार आरोपी को क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पकड़ा गया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना शास़्त्री नगर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया गया है।






No comments:

Post a Comment