Monday, August 1, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही130 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 01 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत - 

08 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार 
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई। 

08 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील 
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 08 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार 
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेश पुल्ली के घर के पास पंचम की फेल से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, गोलू पिता धर्मराज जारवाल, राजेश पुल्ली पिजा कन्हैयालाल, रोशन पिता रमेश रेसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 830 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है। 

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार 
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 21.00 बजे, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलंी यहीं की रहने वाली सनीता बाई पति महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार 
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, दीपमाला के सामने बाणगंगा रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सेक्टर ए सुगंधा नगर इंदौर निवासी चिंटू उर्फ पिंटू पिता अंबाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 19.00 बजे, सरकारी स्कूल के पीछे कुलकर्णी भट्‌टा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 88 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता भीमंिसंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ््तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

इन्दौर 01 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 98 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत- 

05 आदतन 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार 
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई। 

19 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील 
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 19 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वाराअपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते मिलें आरोपी 10 गिरफ्‌तार 
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2016 को 21.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संयोग हॉस्पिटल के पास एयरपोर्ट रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, राजू पिता राधेश्याम, राजू पिता रविशंकर, शैलू पिता विजय गुर्जर तथा कमल पिता जोगड़िया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5605 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 20.45 बजे, आकाश नगर पावर हाउस के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, संदीप पिता श्रीकृष्ण कायत, बंशी पिता हरीनाथजी योगी, विनोद पिता नानूराम पंवार, सरफराज पिता हसनअली शाह, बिरजू पिता गेंदालाल लोधी तथा सचिन पिता पूनमचंद मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है। 

अवैध शराब सहित 23 आरोपी गिरफ्तार 
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यादवनंद नगर बाणगंगा इंदौर निवासी-लक्की उर्फ प्रदीप पिता सुरेश यादव, 117 रूक्मणी नगर इंदौर निवासी-नीरज पिता महेश नागर, कृष्णा पिता रामाजी पाटील तथा नैनोद मल्टी इंदौर निवासी-कृष्णा पिता राजेश तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3650 रूपयें कीमत की 73 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को थाना बड़गौंदा क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, ग्राम जामली निवासी-जितेन्द्र पिता मांगीलाल, भील मोहल्ला गवलीपलासिया निवासी-गणेश पिता बलवंत भील तथा मुकेश पिता भगवती भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को, छत्रीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब लेजाते/बैचते हुये मिलें, लोधा कालानी इंदौर मे रहने वाले संजय पिता भोलाराम जमदार तथा सागर पिता राजू मंजू लोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब तथा 13 बिजय की बॉटल जप्त की गयी। 
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को, चंदन नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी निवासी-रेखाबाई पति कन्हैया, 79 सम्राट नगर इंदौर निवासी-रहीस पिता नजीर मोहम्मद, व्यास नगर इंदौर निवासी-मनोज पिता कमल बछ़ोड तथा श्रीराम तलावली इंदौर निवासी इंदर सिंह पिता रायसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6200 रूपयें कीमत की 126 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, यशवंत गंज इंदौर निवासी-रामपाल पिता परसराम मरठा तथा श्रवण पिता बाबूलाल तड़वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें,नयापुरा रंगवासा राऊ में रहने वाली ताराबाई पति रमेश एवं राजू बाई पति सुभाष तथा बाड़ी मोहल्ला राऊ निवासी सम्पत बाई पति शिवलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 960 रूपये कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, 54 रामबाग इंदौर निवासी-दिलिप पिता रामकिशन जायसवाल तथा भोई मोहल्ला निवासी-सोनू पिता विमलचंद अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 19.55 बजे, हरिजन मोहल्ला राजेन्द्र नगर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाली  कमला बाई पति लीलाधर जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 23.30 बजे, कबूतरखाना रेशम गली से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 62 आड़ा बाजार इंदौर निवासी मनीष पिता संजय पाहुजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2016 को 23.40 बजे, जे.जे. स्कूल के सामने पीठ रोड़ महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पीठ रोड़ महूं निवासी अजहर उर्फ अज्जू पिता रईस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपये कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment