Monday, August 1, 2016

मकान खाली करने की बात को लेकर घर में प्रवेश कर मारपीट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

शेष आरोपियों की तलाश जारी

इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016 :- मोहम्मद असलम खान पिता अब्दुल खान उम्र 34 साल निवासी 13 बी.के. सिंधी कालोनी, इन्दौर के द्वारा पुलिस थाना जूनी इंदौर पर आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि उसके द्वारा 13, बी.के.सिंधी कालोनी इन्दौर स्थित सिकंदर उर्फ चन्द्रशेखर पिता मोहन सिंह का मकान 3 लाख रुपये में उसकी माँ जशोदा बाई से एक साल पूर्व नोटरी कर दिनांक 06/04/2015 को खरीदा था तथा मकान का कब्जा लेकर उसमें निवास कर रहा था। उस समय सिकंदर शादी कर के कहीं बाहर चला गया था। जब सिंकदर को यह पता चला कि उसकी माँ यशोदा बाई पति मोहन सिंह नें असलम को उक्त मकान 3 लाख रुपये मे बेच दिया तब सिंकदर उर्फ चंद्रशेखर ने अपनी मां से मकान बेचने का विरोध किया तथा मोहम्मद असलम पर मकान को खाली करने का दबाव बनाया था। फरियादी द्वारा इस प्रकार का आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसकी जांच पर से दिनाकं 08/12/2015 को धारा 145 जा.फौ. के तहत एस.डी.एम. इंदौर के व्दारा उक्त मकान के प्रकरण का निर्णय मोहम्मद असलम के पक्ष में दिनाकं15/06/2016 को कर दिया गया। परन्तु आज दिनांक 01.08.16 की रात्रि 02.30 बजे सिंकदर उर्फ चन्द्रशेखर व उसका रिश्तेदार मिश्रीलाल द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादी के घर में जबरन प्रवेश करके फरियादी एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गयी, जिससे फरियादी असलम की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमाकं 268/16 धारा 456, 458, 324, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पवन सिंघल एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 01.08.16 को आरोपी मिश्रीलाल पिता किशनलाल (42) निवासी छोटी ग्वालटोली, इंदौर को सरवटे बस स्टेण्ड के पास, इंदौर से पकडा गया जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी सिंकदर उर्फ चन्द्रशेखर एवं उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment