Monday, August 1, 2016

पुलिस थाना आजाद नगर का शातिर बदमाश रसूल उर्फ टुंडा, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश रसूल उर्फ टुंडा पिता मकबूल शाह (30) निवासी 318, नूरी नगर, आजाद नगर, इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत पकड़ा गया है।  
आरोपी रसूल उर्फ टुंडा थाना आजाद नगर क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, नशा करके मारपीट करने व चाकूबाजी करने का आदि था। आरोपी के विरूध्द थाना आजाद नगर क्षेत्र में मारपीट, अवैध हथियार रखने, चाकूबाजी, अडिबाजी, अवैध वसूली करने आदि के कई अपराध पंजीबध्द, होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस परविचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी रसूल उर्फ टुंडा को पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल गया है।

    उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि एस.एस. चौहान तथा प्रआर. प्रवेश की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment