इन्दौर
27 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
01
आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 03 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 104
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
26 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को
08 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 104
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जुलाई 2016-पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक
26 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
तेजाजी थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये
मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी बंटी पिता कमल डालके तथा भोई
मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी रेखा बाई पति संजय भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से कुल 8960 रूपये कीमत की 130 क्वाटर एवं 03
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26
जुलाई 2016 को 16.30 बजे, इरशाद पिता किराना की दुकान के पास
अहमद नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, झोपडपट्टी अहमद
नगर निवासी इफ्तिखार पिता इरशाद अहमद कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200
रूपये कीमत की 748 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26
जुलाई 2016 को 13.35 बजे, जुग्गननगर खेत में खजराना, इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, खजराना निवासी द्गिावा पिता कालू
रामचौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
27 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 26
जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
15
आदतन 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 26 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती वारन्टी, 27 गिरफ्तारी तथा 126
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
27 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को
06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 126
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26
जुलाई 2016 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अर्चना नगर मेन रोड, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले
गोविन्द नगर खारचा, इंदौर निवासी हरीष पिता ओमप्रकाश ठाकुर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 26 जुलाई 2016 को 20.00 बजे, अहीरखेडी
कांकड भेरूबाबा मंदिर केपास बिजली खंबे के नीचे, इंदौर से ताश
पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले जोधपुर पिता भगतसिंह, राणा
सिंह पिता अशोक सिंह, राहुल पिता महेन्द्र सिंह तथा मंगल सिंह पिता
मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1520 रूपये नगदी तथा
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जुलाई 2016-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2016 को,
20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चितावद कांकड
साई मंदिर के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले
यही के रहने वाले राकेश पिता रामा सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
1300 रूपये कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 26
जुलाई 2016 को 19.45 बजे, सागौर जामली रोड से अवैध शराब ले
जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले हरचंद पिता राजाराम मालवीय को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैलद्वारा कल दिनांक 26
जुलाई 2016 को खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, मुन्नालाल पिता राजाराम केडे, रणजीत
सिंह, गणपत पिता मांगीलाल बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
कुल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26
जुलाई 2016 को, सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम लालपुर महू निवासी ग्यारसीलाल
पिता ताराचंद तथा इन्द्राआवास कॉलोनी चोरल निवासी नर्मदाबाई पति मायाराम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1100 रूपये कीमत की 16
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
27 जुलाई 2016-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26
जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मधुर मिलन
गार्डन के पास जीत नगर रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, साउथ तोड इंदौर निवासी शहजाद उर्फ गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेएक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment