इन्दौर-दिनांक
27 जुलाई 2016-इन्दौर
में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने
मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों पर कार्यवाही करने के
निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना गौतमपुरा द्वारा मंदिर से मूर्तिया चुराने वाले दो आरोपियों पकड़ने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना गौतमपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.07.16 को
फरियादी सुरेश पिता रेजरसिंह द्वारा अपने गोदाम से 50
किलो चने की बोरी चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी, जिस
पर अप.क्रं 146/16 धारा 380
भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम
द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अंकित को पकड़ा गया, जिसने
पूछताछ में अपने साथी भगवानलाल व राहुल के साथ उक्त चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा
उक्त तीनों आरोपियो को चोरी गये 50 किलो चने व घटना में प्रयुक्त मोटर
सायकल एमपी/09/एलएफ-3196
सहित गिरफ्तार किया
गया था।
पुलिस
द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी राहुल ने बताया कि उसने उसके साथाी विकास के साथ
मिलकर कस्बा गौतमपुरा में वर्ष 2014-15 में जैन मंदिर में से मूर्तिया व नगदी
चुराना कबूल किया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपीगण राहुल पिता पुरषोत्तम खाती निवासी
बनेड़िया तह. देपालपुर तथा विकास पिता सुरेश खाती निवासी बनेड़िया देपालपुर के कब्जे
से थाने के अप. क्रं 186/2015 धारा 380
भादवि में जैन मंदिर से चुराई गई चांदी की मूर्तियां व छत्र एवं नगदी को बरामद
किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
अन्य चोरी के प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त
आरोपियों को पकड़नें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
गौतमपुरा श्री एस.डी.मूले व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment