Wednesday, July 27, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, 15 हजार रूपयें के ईनाम की उद्‌घोषणा


इन्दौर 27 जुलाई 2016-पुलिस थाना एमआईजी के अप. कं्र 423/16 धारा 323,324,326, 294,506,34, भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा 15 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है।
            पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.07.16 को रात्रि में फरियादी रूपेन्द्र पिता बलीराम वर्मा अपने साथियों प्रवीण, सिंकंदर आदि के साथ नेहरू नगर में एक दुकान पर गये थे जहां पर आरोपी सलमान व उसके साथियों द्वारा फरियादी के साथ आये प्रवीण के साथ वाद-विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर आरोपी सलमान व उसके साथियों ने प्रवीण के साथ मारपीट की व उस पर चाकू से वार कर घायल कर दिया था। उक्त घटना पर पुलिस थाना एमआईजी द्वारा आरोपी सलमान उर्फ शहनवाज पिता मोहम्म्द निजाम, निवासी 11 नया बसेरा इन्दौर व उसके साथियों के विरूद्ध अप. क्रं 423/16पंजीबद्ध किया गया। आरोपी सलमान व उसके साथी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये गये है, किंतु अभी तक इनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।

अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त आरोपी सलमान की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपी  की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे 15,000/- रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।





No comments:

Post a Comment