· शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर संबधित थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर किए जाएंगे, यातायात व्यवस्थित करने के विशेष प्रयास।
इन्दौर
दिनांक 08 फरवरी 2020 - शहर को सफाई की तरह सुव्यवस्थित यातायात में भी नबंर-1
बनानें के लिए इन्दौर पुलिस द्वारा नित् नये प्रयोग किये जाते रहे है। इसी कडी में
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा शहर के व्यवस्तम्
चौराहो पर जहां पर यातायात दबाव अधिक रहता है एवं जाम की स्थिति बनती है वहा पर
यातायात को सुगम एवं व्यवस्थित बनानें हेतु इन्दौर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही
हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय
श्री अरविंद तिवारी एवं अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रणजीत सिंह देवके के
मार्गदर्शन में इन्दौर यातायात पुलिस एवं सबंधित क्षेत्र की थाना पुलिस द्वारा शहर
के अधिक दबाव वाले चौराहों पर आज दिनांक 08.02.21 से शाम 05.00 बजें से रात 08.00
बजें तक विशेष अभियान चलाकर यातायात को सुगम व व्यवस्थित बनाने हेतु एक कार्ययोजना तैयार की गई है।
उक्त कार्य योजना के तहत शहर के विभिन्न
चौराहो पर यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित करने एवं सडक दुर्घटनाओं को
रोकनें के लिए संबंधित थानें के पुलिस के बल के साथ समन्वय स्थापित करके ऐसे
चौराहो पर जहां वाहनों का मूवमेंट अधिक रहता है,
लम्बी लाईनें लगती है, रास्ता
सकरा होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। वहां पर यातायात को आसानी से चलाने
हेतु पुलिस व्यवस्था लगाई जाएगी एवं लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा।
यातायात पुलिस द्वारा शहर के ऐसे चौराहों को
चिंहित किया गया है जहां पर वाहनों का अधिक दबाव होने एवं मार्ग संकरे होने व अन्य
कारणों से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तथा जिन चौराहो पर सिग्नल नही होने से
चारो तरफ के वाहन गुजरने से वह आपस मे फसते है। कई चौराहो पर रोड के किनारे
फल/सब्जियां की दुकान/ ठेले आदि होने तथा उस क्षेत्र मे वाहनों के अधिक दबाव के
कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इंदौर पुलिस द्वारा ऐसे चौराहों पर अब आज से
प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक पुलिस व्यवस्था लगाकर व लोगों को समझाइश
देकर इन चौराहों की यातायात व्यवस्था को
सुगम व सरल बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
इंदौर यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर
ट्राॅफ्रिक कार्यक्रम का आयोजन कर शहरवासियों को यातायात के प्रति जागरूक करने के
प्रयास किये जा रहे है, जिससे
शहर को यातायात में भी नबंर 1 बनाया जा सके।
शहर
के पूर्वी क्षेत्र के निम्न चौराहो पर अभियान चलाया जाऐगा -
पलासिया टी, पलासिया
चौराहा, इंड्रस्ट्रिज
हाउस चौराहा, धाबीघाट
पूल के आगे, छावनी
चौराहा, पाटनीपुरा
चौराहा, आस्था
टाकीज, मालवामिल, बाणगंगा ब्रीज रेल्वे क्रासिंग, बंगाली चौराहा,
नवलखा-अग्रसेन चौराहा, लसुडिया, मांगलिया, देवास
नाका (पंचवटी के सामनें)।
पश्चिम
क्षेत्र के निम्न चौराहो पर अभियान चलाया जाऐगा -
यशवंत
रोड चौराहा, आडा
बाजार चौराहा, सुभाष
चौक, गंगवाल चौराहा, नृसिंह बाजार चौराहा, भंवरकुआं चौराहा,
चदंन नगर चौराहा, चैईथराम
चौराहा, राऊ
गोल चौराहा, कालानी
नगर चौराहा, राजबाडा
चौक।
इंदौर
पुलिस आम नागरिकों से भी अनुरोध करती है कि वह यातायात नियमों का पालन कर अपने शहर
के यातायात को सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment