★ कोरियर
कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता है आरोपी।
★ जिन
युवतियों को डिलीवरी देने गया उनके नम्बरों पर रास्ते में मिली सिम से करता था
कॉल/मैसेज, करता
था अभद्र अश्लील बातें।
इंदौर
शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक
कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर
विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस
उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त
निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री गुरूप्रसाद पारासर द्वारा
महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से
आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये
थे।
फरियादिया सुनीता (परिवर्तित नाम)
निवासी इंदौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें
फरियादिया ने आरोप लेख किया था कि दिनांक 31/01/2021 को
उसकी बेटी के मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया जिसे अज्ञात नंबर होने की वजह
से बेटी ने कट कर दिया उसके बाद उसके स्वयं के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया
और अश्लील बातें करने लगा अतः आवेदिका ने कॉल कट कर दिया। परन्तु अज्ञात आरेपी ने
दुस्साहस दिखाते हुये युवति को अश्लील टैक्सट मैसेज किये।
उपरोक्त प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र
को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा प्रारंभिक
जांच के दौरान यह ज्ञात किया गया कि अनावेदक ‘‘गजानंद
गोलप उम्र 43
वर्ष निवासी इंदौर‘‘ द्वारा आवेदिका को अज्ञात नंबर से कॉल कर
अश्लील बातें कर परेशान किया जा रहा था आवेदिका द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने पर
अश्लील टेक्सट मैसेज कर परेशान किया जा रहा था। बाद आरोपी को पकड़ कर अग्रिम
कार्यवाही हेतु थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया है।
आरोपी
एक कोरियर कंपनी में कार्य करता है जिसे सड़क पर एक सिम पड़ी मिली थी जिसको उसने
उपयोग में लिया तथा कोरियर बांटने के दौरान उसे जिन युवतियों के नंबर प्राप्त होते
थे उन नंबरों पर मैसेज व कॉल कर वह अशलील बातें करता था। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम
कार्यवाही थाना रावजी बाजार पुलिस द्वारा की जा रही है
No comments:
Post a Comment