Monday, February 8, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 08 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


18 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 25 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2021 को 01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 25 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 कों 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विमल श्री सगुन मल्टी आलोक नगर इंदौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिलें, सिद्धार्थ जोशी, पियुश सुर्यवंशी, संतोष सियोटा, राजेंद्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 कों 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के पीछे विश्रांति चैराहा इंदौर ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिलें, अरूण, जयप्रकाश, लोकेश, मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2060 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 के पास सर्विस रोड के पास और कुमेढी मसानिया मैदान इंदौर ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिलें, कैलाश, कमल, अनिल और धर्मेंद्र पिता ओंकार सिंह, विमल, अनारसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1130 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 कों 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चबंल रोड आटो पार्ट की दुकान के पास गौतमपुरा इंदौर ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिलें, दुलेसिंह, फारूख हुसैन, बाबू, लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2000 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी पुलिया के पास और अहिरवार धर्मशाना के पास रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 613 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी निलेश उर्फ नीलु और 30/31 अमर टेकरी निवासी आकाश पिता मनोज करोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 19 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 114 पार्ट 1 बगीचा मन 1150 एच के सामनें इंदौर से अवैध रूप  शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कबीट खेडी पुलिया के पास स्कीम न 136 निवासी इन्दौर निवासी अभिषेक जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 132880 रूपयें कीमत की 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 2 दौलतबाग खजराना इन्दौर निवासी सलमान टक्कल और छोटी शिवबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी सचिन और खजराना पैलेस खजराना इन्दौर निवासी शाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया बायपास ब्रिज के पास गुमटी की आड में से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 456/3 शांति नगर मुसाखेडी थाना आजाद नगर इन्दौर निवासी दीपक भीडोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नैनोद मल्टी के सामनें गांधीनगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आशाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोशनगांव डोगंरगांव इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, डोंगरगांव निवासी रोशनलाल को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 कांें 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 237 नया बसेरा इन्दौर निवासी नितिन पिता मंशामरा कोचले कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर चैक नंदानगर और एनटीसी कलाली का खाली मैदान इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 142/11 लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी विक्की और 146/2 टापु नगर इन्दौर निवासी सूरज उर्फ रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू व छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माडर्न चैराहा बाणगंगा और दीपमाला चैराहा बाणगंगा इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गैस वाला गली भवानी नगर इन्दौर निवासी लोकेश शर्मा और हरिओम तौल कांटे के पास जिला उज्जैन निवासी शाहरूख उर्फ कालू उर्फ जमील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार एवं चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 कांे 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथीपाला चैराहा इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, महल कचहरी इन्दौर निवासी सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2021 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, म न 502 मानसरोवर इन्दौर निवासी देवगुराडिया इन्दौर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


No comments:

Post a Comment