Monday, February 8, 2021

‘‘नारी को दो आजादी और सम्मान, बढ़ेगा आपका दुनिया में मान’’ ‘‘नारी से है दुनिया सारी, सम्मान, सुरक्षा और आजादी इनकी, जिम्मेदारी हमारी’’

 

 उक्त रचनात्मक शब्दों के माध्यम से लोगों ने व्यक्त की नारी सम्मान के प्रति अपनी भावनाएं

 

इन्दौर पुलिस द्वारा महिला सम्मान अभियान के तहत आयोजित किएटिव चैलेंज प्रतियोगिता में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर दिखाई अपनी सहभागिता

 

इंदौर- दिनांक 08 फरवरी 2021- वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा हेतु समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के लिये प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान सम्मान चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा तथा समाज में नारी सम्मान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु पुलिस व प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से नित नये प्रयास किये जा रहे है।

           

            इसी क्रम में इंदौर पुलिस द्वारा महिला सम्मान अभियान के तहत लोगों में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके प्रति सम्मान के भाव दर्शाने वाले रचनात्मक पक्ष से सभी को जागरूक करने व समाज में सकारात्मक माहौल लाने के उद्देश्य से एक क्रिऐटिविटी चैलेंज प्रतियोगिता, जिसमें नारी की आजादी, सम्मान और सुरक्षा विषय पर कविता लेखन, स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कर, सभी से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी थी।

            इन्दौर पुलिस की इस रोचक पहल का आम जनता ने स्वागत करते हुए अच्छा प्रतिसाद प्रदान किया। सभी ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए हमें, कक्षा 5 वीं के बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन्स तक हर आयुवर्ग के लोगों ने भाग लेकर, केवल इन्दौर शहर ही नहीं वरन मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ, उज्जैन, धामनोद, देवास, भोपाल, खरगोन, ग्वालियर, सतना आदि के साथ अन्य प्रदेशों महाराष्ट्र व पंजाब के विभिन्न शहरों से भी लोगों ने इसमें अपनी रचनाएं/प्रविष्टियां भेजी।

            इन्दौर पुलिस को प्राप्त इन प्रविष्टियों को अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में गठित एक स्वतंत्र ज्यूरी जिसमें बिग एफएम के श्री रूपेश पाठक एवं श्री रोहित झाॅंसीवाले ने अपनी पारखी नजरों से देखा। उन्होनें प्राप्त सभी रचनाओं- कविताएं, पोस्टरर्स एवं स्लोगन का अवलोकन किया तो पाया कि, लोगों ने नारी सम्मान व समाज में उसकी स्थिति व भूमिका को बड़े ही रोचक एवं भावुक व संवेदनशीलता के साथ अपने शब्दों व चित्रों के माध्यम से कागज पर उकेरा है। उक्त ज्यूरी ने इन रचनाओं/प्रविष्टियों को सब-जूनियर, जूनियर व सिनियर तीन वर्गो में विभाजित कर, उनमें से सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का चयन कर निम्न प्रविष्टिओं को विजेता घोषित किया गया है -

-कविता लेखन प्रतियोगिता-

सब-जूनियर वर्ग-

विजेता- कु. नाजिया खान, उम्र 11 वर्ष, कक्षा 5 वी

अनुभूति विजन सेवा संस्थान, इंदौर

 

जूनियर वर्ग-

 

प्रथम विजेता- आशीष जाटव,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय, मूसाखेड़ी इंदौर

 

द्वितिय विजेता- अमातुल्ला बगसरावला,

उम्र 18 वर्ष, पता- 2 नई सैफी नगर, माणिक बाग रोड़ इंदौर

 

तृतीय विजेता- कृतिका भोजवानी, 

उम्र 18 वर्ष, इंदौर

 

विशेष सांत्वना पुरस्कार-

1. सुरभि किशनानी,

उम्र 16 वर्ष, कक्षा 11वीं,  चोईथराम स्कूल इंदौर

2. अर्पिता श्रीवास्तव

उम्र- 18 वर्ष,  डीएवीवी काॅलेज, 705 हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, पीथमपुर जिला धार

 

सीनियर वर्ग-

 

प्रथम विजेता- प्रीत व्यास,

उम्र 20 वर्ष, निवासी इंदौर,

 

द्वितिय विजेता- कपिला शर्मा,

निवासी- परगेट मालीपुरा भोपाल,

 

तृतीय विजेता- आशुतोष कानूनगो,

उम्र- 28 वर्ष, निवासी- इंदौर,

 

विशेष सांत्वना पुरस्कार-

 

1. सुप्रिया कुमुद, 278 ओमेक्स सिटी इंदौर

2. शीतल पटेल, रूप नगर, छोटा बांगड़दा इंदौर

 

-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता-

सब-जूनियर वर्ग-

1. अजीत राज तिवारी, उम्र 10 वर्ष, कक्षा 4 थी

सेंट पाॅल कान्वेंट सिनियर सेकंडरी स्कूल इन्दौर

2. कु. नम्रता ठाकुर, उम्र 10 वर्ष, कक्षा 4 थी

अनुभूति विजन सेवा संस्थान, इंदौर

 

जूनियर वर्ग-

प्रथम विजेता- फाल्गुनी तयाल, उम्र 17 वर्ष, माधव इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एंड साईंस, ग्वालियर

पता-दौलतगंज ग्वालियर

 

द्वितिय विजेता- संध्या निनामा, उम्र 17 वर्ष,

पता- महूं जिला इन्दौर

तृतीय विजेता 1 - नित्यांशी शर्मा, उम्र 18 वर्ष, श्री वैष्णव वाणिज्य महाविघालय इन्दौर,

पता- पटेल मार्ग, रासमंडल, जिला धार म.प्र.

तृतीय विजेता 2 - अश्मिता तिवारी, उम्र 14 वर्ष, कक्षा-9वीं, सेंट पाॅल कान्वेंट स्कूल, इन्दौर

पता- 26 सुदामा नगर, उज्जैन म.प्र.

विशेष सांत्वना पुरस्कार-

1. शिवानी शर्मा, श्री वैष्णव वाणिज्य महाविघालय इन्दौर,

पता- पटेल मार्ग, रासमंडल, जिला धार म.प्र.

3. मीरा उइके, अनुभूति विजन सेवा संस्थान, इंदौर

 

सीनियर वर्ग-

प्रथम विजेता- महिमा पटेल,

छात्रा- एमबीए इन रूरल डेवलपमेंट, डीएवीवी काॅलेज इन्दौर

 

द्वितिय विजेता- राजेश पगनिश,

पता- बाकानेर, जिला धार, म.प्र.

 

तृतीय विजेता 1- जसकीन कौर सलूजा, स्कूल आॅफ जर्नलिज्म एंड माॅस कम्यूनिकेशन डीएवीवी इन्दौर,

पता- संत नगर खंडवा रोड़ इंदौर

तृतीय विजेता 2- महक भावसार, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नालाॅजी भोपाल,

पता- ग्राम- बन्हेर, जिला खरगोन म.प्र.

विशेष सांत्वना पुरस्कार-

1. वंशिका पांचाल, श्री वैष्णव वाणिज्य महाविघालय इन्दौर

2. प्रियांशी सोनी- इन्दौर

 

-स्लोगन/नारा लेखन प्रतियोगिता-

जूनियर वर्ग-

प्रथम विजेता- विनी जोशी, इन्दौर

 

द्वितिय विजेता- पूजा सूर्यवंशी, इंदौर

 

तृतीय विजेता 1- संजय चैहान, अनुभूति विजन सेवा संस्थान, इंदौर

तृतीय विजेता 2- कविता पयासी, शास. गल्र्स हा. से. स्कूल, घाटाबिल्लोद, जिला धार, म.प्र.

 

सीनियर वर्ग-

प्रथम विजेता- मनीषा जोशी

 

द्वितिय विजेता- आस्था सितलानी,

पता-द्वारकापुरी काॅलोनी इंदौर

 

तृतीय विजेता 1- ज़रीन फातमा , इंदौर

तृतीय विजेता 2- गौरी सिंह मंडलोई, इंदौर

 

विशेष सांत्वना पुरस्कार-

भानु तोमर, इंदौर

 

            उक्त प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा, संबंधित प्रतिभागी पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कार्यालय, रीगल चैराहा इन्दौर पर आकर, अपना प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सकते है। प्रतियोगिता का रिजल्ट इन्दौर पुलिस की वेबसाईट पदकवतमचवसपबमण्वतह पर भी अपलोड किया जावेगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर निम्न फोन नम्बर पर संपर्क कर सकते है।

अजय सिंह सेंगर- 7049108499

मनीष पटेल- 7509187345

            महिला सुरक्षा एवं सम्मान हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता में इतने उत्साह के साथ भाग लेने के लिये, इन्दौर पुलिस सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाओं सहित धन्यवाद देता है।

No comments:

Post a Comment