Monday, November 2, 2020

ब्रांडेड कम्पनियों के लोगो मार्क और ब्राण्ड वैल्यू का दुरुपयोग कर रेडीमेड गारमेंट बेचने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में।

 


चोरी छुपे माल बेचकर नामी कम्पनियों के साथ ही शासन को राजस्व ना चुकाकर पहुँचा रहा था घाटा।

लगभग 50 लाख का माल जप्त।

कॉपीराइट एक्ट, ट्रेड मार्क एक्ट और भादवि की धाराओं के तहत किया मुकदमा दर्ज।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति नामी कम्पनियों के लोगो मार्क और ब्राण्ड वैल्यू का दुरुपयोग कर, नकली माल तैयार कर उन पर फ़र्ज़ी तरीक़े से ब्रांडेड कम्पनियों के लोगो आदि चस्पा कर चोरी छुपे बेच रहे हैं जिससे कई कम्पनियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही चोरी छुपे माल बेचने से इन व्यक्तियों द्वारा शासन को लाखों रुपये के राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही रही थी। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 सर्वोदय नगर थाना जूनी इंदौर पर पहुँचकर छापामार कार्यवाही की जहाँ से आरोपी किशनचन्द्र पिता ताराचन्द्र जेसवानी उम्र 52 वर्ष निवासी 17 सर्वोदय नगर इंदौर को पकड़ा।

छापामार कार्यवाही में तलाशी के दौरान कमरों मे ब्रांडेड कंपनी केल्वीन क्लेंन, सुपर ड्राय, जैक एंड जोंस, जारा, बिईंग ह्यूमन, यूएस पोलो, प्यूमा, नाईक, एडीडास, अंडर आर्मर, लोकास्टे, टोमी हिलफिगर, लिवाईस एवं वुडलैंड आदि कंपनियों के रेडीमेंड गारमेंटस पर हूबहू असली जैसे मिथ्या चिन्ह के मार्का स्टीकर एवं बारकोड टैग लगे थे जिसकी आरोपी के पास न कोई फ़्रेंचाइज़ थी न इस सम्बध में उसे ब्रान्डेड कम्पनियों के माल को चोरी छुपे बेचने की कोई अधिकारिता थी। आरोपी द्वारा किये जा रहे इस कृत्य से कई कम्पनियों को लाखों रूपये की हानि हुई साथ ही शासन को GST कर, ना चुकाकर अवैध रूप से व्यापार करके आरोपी  ने लाखों रुपये का घोटाला किया जिसके विरुद्ध मुकदमा कायम कर लिया गया है।

आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में  14/20 धारा 420,  482, 486, एवं धारा 51, 61 कॉपीराइट एक्ट धारा 103, 104 ट्रेड मार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी किशन व्दारा नामी कंपनी के हूबहू असली जैसे मिथ्या चिन्ह के मार्का स्टीकर एवं बारकोड टैग लगाकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिए मिथ्या संपत्ती चिन्ह का प्रयोग करना , एवं ब्राडेड कंपनी के रेडीमेड गारमेंटस के कूटकृत्य माल का विक्रय हेतू अपने आधिपत्य मे रखकर भंडारण करना पाया गया । आरोपी किशनचन्द्र पिता ताराचन्द्र जैसवानी जाति सिंधी उम्र 52 साल निवासी 17 सर्वोदय नगर इल्वा स्कूल के पास थाना जूनी इन्दौर जिला  को पकड़कर छापामार कार्यवाही में 50 लाख से अधिक का माल जप्त किया गया है





No comments:

Post a Comment